50 रूपए ने बदली हिटमैन Rohit sharma की जिंदगी पिता करते थे परिवहन कंपनी में काम।

भारत टीम के ओपनर Rohit sharma दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक गिने जाते है जिनको इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिआ में पसंद किया जाता है। लेकिन क्रिकेट की दुनिया में आना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है ऐसे ही रोहित शर्मा के लिए भी क्रिकेट जगह में आने काफी मुश्किल भरा था। रोहित का क्रिकेटर बनने का सफर आसान नहीं था।

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर Rohit sharma तीसरी वनडे डबल सेन्चुरी लगाने के और शानदार परियों के लिए मशहूर है। ऐसे बहोत कम ही क्रिकेट फैन्स जानते होंगे कि आज करोड़ों के मालिक रोहित कभी बड़ी मुश्किल से अपना घर चलाते थे। पिता की नौकरी छूटने की वजह से काफी मुश्किल दौर से गुज़रे है।

Rohit sharma मुंबई के बोरीवली के निवासी है जिन्हे क्रिकेट जगत में ‘बोरिवली का डॉन’ भी कहा जाता था। रोहित चर्चगेट में अभ्यास करने के लिए जाते है। रोहित शर्मा बहुत साधारण परिवार से आते है। उनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है। इनके पिता परिवहन कंपनी में काम करते थे।

READ MORE LATEST UPDATE : https://cricketerbio.com/

Rohit sharma अपने माता पिता के साथ नहीं रहते है वो अपने दादा दादी के साथ रहते थे उनके ही लाड से वो बड़े हुए है रोहित के घर में इतने पैसा नहीं होते थे की उनकी एक बड़े अकेडमी में दाखिला करवाया जाये उन्हें क्रिकेट का काफी शोक था।

Rohit sharma को क्रिकेट खेलने का शोक था इसके लिए उनके पिता ने 50 रूपए का सहयोग करके उन्हें क्रिकेट अकेडमी में दाखिला करवाया था। रोहित शुरू में ऑफ स्प्रिंग गेंदबाज़ी किया करते थे।

रोहित का लगन देख कर उनके कोच ने उन्हें काफी प्रेरित किया था और उन्हें बड़े अकेडमी में दाखिला करने के लिए कहा था और रोहित को स्कॉलरशिप की वजह से स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला करवाया था।

Rohit sharma क्रिकेट को ले कर काफी प्रेरित थे उन्हें काफी कम उम्र में ही स्थानीय क्लब में क्रिकेट खेलने का उनको मौका मिल गया था। रोहित हमेशा से ही बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में कड़ी मेहनत करते थे पहले वो ऑफ स्प्रिंग गेंदबाज़ी करते थे लेकिन बाद में उन्होंने बल्लेबाज़ी पर ज़यादा ध्यान दिया था जिसके बाद उन्हें 1999 में अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला था।

Rohit sharma ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करि और उन्हें खेलने का मौका भी मिला था। रोहित शर्मा ने अपना पहला डेब्यू वनडे मैच 2007 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।

उसे साल उन्हें टीम इंडिया के लिए पहला t20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। उसके बाद रोहित को टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

READ MORE ABOUT OTHER SOURCES: https://www.jansatta.com/khel/rohit-sharma-father-used-to-work-in-transport-company-50-rupees-changed-the-life-of-hitman-rohit-family-struggle/1723685/

Leave a Comment