मॉकडिंग रन आउट को लेकर arjun tendulkar के विचार से छिड़ा विवाद , बोलै नियम में दिक्कत नहीं जिसकी वजह से माहोल हुआ गरम।

मॉकडिंग रन आउट पर छिड़ा विवाद

मोचडिंग रन आउट को ले कर शुरू से ही विवाद चलता आ रहा है यह विवाद कभी भी सुलझा नहीं है। सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने विचार रखे है कोई इसके विरुद्ध है तो कोई इसका समर्थन करते है।

लेकिन हालहीमें इसे रन आउट के श्रेणी में रखा है इससे भी खिलाडी रन आउट हो सकते है। इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल ने हालहीमें इसे रन आउट करार कर दिया है। अभी भी कुछ खिलाडी इस नियम के समर्थन में है कोई इस नियम को सही कह रहा है तो कोई इसका विरोध कर रहे है

मॉकडिंग रन आउट को ऊपर सचिन तेंदुलकर के बेटे arjun tendulkar ने अपने विचार रखे है जिसकी वजह से वो भी सुर्खियों में आ गए है कुछ लोग उनकी आलोचनं करने लगे है इनका विचार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

arjun tendulkar ने दिया मॉकडिंग पर विचार

महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे arjun tendulkar रणजी ट्रॉफी में कमाल कर रहे है इन्होने गोवा टीम में अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया था ऒर इनकी गेंदबाज़ी भी बेहतरीन है अर्जुन तेंदुलकर फ़ास्ट बॉलर आल राउंडर है।

आपको बता दू की arjun tendulkar ने मॉकडिंग रन आउट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है ऒर उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहाँ की जो लोग कहते है की मॉकडिंग खेलभावना के खिलाफ है मै उनसे सहमति नहीं जताता हूँ। मै मॉकडिंग का समर्थन करता हु लेकिन फिर भी मै कभी भी किसी खिलाडी को मॉकडिंग के द्वारा रन आउट नहीं किया ऒर न ही कभी करेंगे।

read more about other sources: https://www.livehindustan.com/cricket/story-what-did-arjun-tendulkar-say-about-the-mankading-runout-that-sparked-controversy-said-no-problem-with-the-rules-but-7647886.html

Leave a Comment