Aaron Finch : ऑस्ट्रेलिया टीम के t20 कप्तान ऐरोन फिंच ने किया संन्यास लेने का ऐलान 2021 में ऑस्ट्रेलिया को जिताया था वर्ल्ड कप।

आपको बता दू ऑस्ट्रेलिया टीम के t20 मैच के कप्तान Aaron Finch ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट लेने का ऐलान कर दिया है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर सबका धन्यवाद करके दिया है। उन्होंने टेस्ट मैच और वनडे मैच से पहले ही संयास ले लिया था और अब वो t20 से भी संन्यास ले रहे है।

Aaron Finch एक सफल कप्तान के रूप में नज़र आये है। इतना ही नहीं फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2021 में पहली बार t20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था। इससे पहले किसी भी कप्तान ने यह ख़िताब नहीं जीता था। फिंच ने 76 t20 और 50 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करी है।

Aaron Finch ने लगभग 250 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेले है। जिन्होंने से इन्होने लगभग 5 टेस्ट मैच खेले है और लगभग 147 वनडे मैच खेल चुके है इनके अलावा इन्होने 103 t20 मैच खेल रखे है। जिसमे उन्होंने अपने नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली बार t20 वर्ल्ड कप का विजेता बनाया था।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

Aaron Finch ने पिछले साल 2022 में दिसंबर के समय उन्होंने वनडे से संन्यास लेने का फैसला ले लिया था। लेकिन उन्होंने t20 मैच में कप्तानी करनी जारी राखी थी लेकिन अब वो t20 मैच से भी संन्यास ले रहे है।

Aaron Finch में अपने सोशल मीडिया के जरिये इस खबर की जानकारी दी है और सबका धन्यवाद किया है। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेते हुए लिखा है की मुझे महसूस हो रहा है की मै अगले साल 2024 में होने वाले t20 वर्ल्ड कप का मैच नहीं खेल पाऊंगा। इसलिए अब मेरे लिए इसे छोड़ने का यह सही समय है।

Aaron Finch ने आगे लिखा में अपने परिवार ,विशेष रूप से मेरी पत्नी एमी , साथ ही मेरे टीम के सभी साथियो ,क्रिकेट विक्टोरिया , क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन का धन्यवाद करना चाहूंगा।

लेकिन Aaron Finch बिग बैश लीग बीबीएल में खेलते रहेंगे और उम्मीद है कि मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ उनका अनुबंध जारी रहेगा। इसके साथ ही वह विदेशी लीग में भी खेलने के विकल्पों पर विचार करेंगे।

read more about other sources : ऑस्ट्रेलिया टीम के t20 कप्तान ऐरोन फिंच ने किया संन्यास लेने का ऐलान

Leave a Comment