ऑटो ड्राइवर के बेटे ने बना दिया पिता को करोड़पति।गरीबी में बीता mohammad siraj का बचपन जानिए उनकी अनकही दास्तान।

mohammad siraj आज भारतीय टीम के जाने माने गेंदबाज़ बन चुके है जिन्होंने अपने गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है और सभी के दिल में अपनी जगह बनाई है। मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम का एक तेज गेंदबाज माना जाता है जिनकी बोलिंग काफी तेज़ है और बल्लेबाज़ों को अपनी गेंद से बहोत से दिग्गज बल्लेबाज़ों को पवेलियम भेजा है।

mohammad siraj का बचपन काफी मुश्किलों से भरा हुआ था।उनके लिए भारतीय टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल था लेकिन उन्होंने अपने शानदार गेंदबाज़ी से सबका ध्यान अपनी और कर लिया था। अगर मोहममद सिराज के निजी जिंदगी की बात करे तो उनका बचपन काफी गरीबी में गुज़रा है।

13 मार्च 1994 को हैदराबाद में जन्मे mohammad siraj बेहद साधारण परिवार से आते हैं।उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी परेशानी का सामना करा है। मोहम्मद सिराज के स्टार क्रिकेटर बनने से पहले उनके पिता ऑटो ड्राइवर थे जिन्होंने ऑटो चला कर सिराज को क्रिकेटर बनाया है। मोहम्मद सिराज के घर में आदमी कम होने की वजह से उनका बचपन काफी गरीबी और अभावों के बीच गुज़रा है।

read more latest update: https://cricketerbio.com/

आपको बता दू की mohammad siraj की किस्मत आईपीएल में बदली है जब उन्होंने काफी मेहनत करके आईपीएल में अपनी जगह बनायीं थी सिराज ने 2017 में आईपीएल में dabut किया था और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद टीम के द्वारा 2.60 करोड़ में ख़रीदा गया था।

mohammad siraj ने आईपीएल में अपना प्रदर्शन दिखाया और अगले साल भी उन्हें आईपीएल में ख़रीदा गया लेकिन 2018 में उन्हें विराट कोहली के निदेशक वाली टीम रॉयल चैलेंज बेंगलोर टीम के द्वारा ख़रीदा गया था। सिराज को आईपीएल से पहचान मिलनी शुरू हुए थी जिसके बाद उन्हें करोड़ो में ख़रीदा जाने लगा लेकिन 2018 के बाद से वो आरसीबी टीम में ही खेल रहे है जिसमे हर बार अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते है।

mohammad siraj को भारतीय टीम में भी खेलने का मौका मिला है और उसमे उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 नवंबर 2017 में भारत के लिए अपना पहला टी20 डेब्यू किया था।उसके बाद उन्हें भारतीय टीम के साथ खेलने का कई मौका मिला और हमेशा अपने मौका का फ़ायदा उठाया है।

read more about other sources: https://hindi.trishulnews.com/mohammed-sirajs-life-was-spent-in-extreme-poverty-son-made-auto-driver-father-a-millionaire/

Leave a Comment