devid warner retirement : 2024 icc टूर्नामेंट हो सकता है वार्नर का आखरी साल , वॉर्नर ने दिया संन्यास लेने का हिंट।

devid warner retirement hint

ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ devid warner अपने बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर है उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी शतक लगाया है और अपनी टीम को जीत भी हासिल करवाई है। डेविड ने हालहीमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया है और सीरीज अपने नाम कर लिया था।

खबर सामने आ रही है devid warner 2024 में आईसीसी टूर्नामेंट के बाद संन्यास लेने वाले है जिसकी हिंट उन्होंने खुद बताई है जिसके बाद से वार्नर के फैन्स काफी उदास हो चुके है।वार्नर का अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला वर्ल्ड कप उनका आखिर टूर्नामेंट हो सकता है। इसके लिए वो अपनी पूरी जान लगा देंगे ताकि 2024 की ट्रॉफी उनके टीम के नाम हो सकते।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

devid warne ने इंटरव्यू के दौरान यह बात कही है उन्होंने कहा की मेरे निगाह 2024 में होने वाला वर्ल्ड कप पर है अगर मेरा टीम में चयन होता है तो मेरे पूरी कोशिश रहेगी की मे ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता सकू। उन्होंने यह कह कर लोगो को एक हिंट दे दिया है उनका आईसीसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट आखिरी हो सकता है।

इससे पहले भी devid warner ने इस बात पर चर्चा करि है इससे पहले डेविड ने भारत में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को ले कर उत्सुकता जताई थी उन्होंने कहा था अगर मेरा टीम में सेलक्शन होता है तो मेरे लिए भारत में जीतना एक प्रेरणा से कम नहीं होगी |

हालाँकि devid warner ने अभी तक इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं कारी है उन्होंने यह पूरी तरह से नहीं बताया है की वो मैच से संन्यास लेने वाले है।

read more about other sources : https://www.amarujala.com/cricket/cricket-news/david-warner-will-play-his-last-icc-tournament-next-year-may-retire-after-2024-t20-world-cup

Leave a Comment