पाकिस्तानी गेंदबाज नेsurya kumar yadav की ख़ूब की तारीफ? कहा – कमजोर पड़ जाते हैं डिविलियर्स और क्रिस गेल आपके सामने।

surya kumar yadav का मुरीद हुए पाकिस्तानी गेंदबाज

दरअसल आपको बता दूं कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज में तीसरा मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला गया था।

तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 91 रनों से जीत हासिल की थी जिसके बदौलत भारतीय टीम तीन मैचों की T20 में अपना जीत हासिल कर लिया।

भारत की तरफ से श्रीलंका के गेंदबाजों को जमकर पिटाई हुई तीसरे टी-20 मुकाबले में खास करके भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जिसे मिस्टर 360-degree के नाम से जाना जाता है surya kumar yadav ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।

नया यूनिवर्स बॉस surya kumar yadav

आपको बता दूं कि surya kumar yadav के इस दावत और बल्लेबाजी का मुरीद हो गए पाकिस्तानी टीम के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है।

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज दानिश कनेरिया ने surya kumar yadav की विस्फोटक पारी को देखकर अपना बड़ा बयान दिया है उन्होंने बताया है कि नया यूनिवर्स बॉस सूर्य कुमार यादव बन गया है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

surya kumar yadav के सामने गेल और डिविलियर्स भी पड़ जाते हैं फीके

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज दानिश कनेरिया ने बताया किsurya kumar yadav जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं ऐसा मैं उनके सामने ए बी डिविलियर्स और क्रिस गेल भी फीके पड़ जाते हैं।

तीसरे टी-20 मुकाबले में surya kumar yadav ने मात्र 51 गेंदों में 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली है जिसमें 7 चौके और 9 छक्के भी मौजूद है।

read more other sources: https://www.jagran.com/cricket/apni-baat-former-pakistan-star-compare-suryakumar-yadav-to-chris-gayle-said-him-new-universe-boss-23287776.html

 

Leave a Comment