न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ दूसरे t20 के लिए hardik pandya के पास वक्त बहोत कम 24 घंटे में लेना होगा अहम् फैसला।

ind vs nz 1st t20 मैच

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ पहला t20 मैच रची के स्टेडियम में खेला गया था जिसमे भारतीय टीम के कप्तान hardik pandya ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था और कीवी टीम ने बल्लेबाज़ी करी थी।

मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था जो भारतीय टीम के लिए काफी मुसीबत साबित हुए थी।। भारतीय टीम के गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ दोनों ने ही खराब प्रदर्शन किया था।

भारतीय टीम से गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में केवल वाशिंगटन सुन्दर ने ही कमाल किया था।इन्होने गेंदबाज़ी में भी दो विकेट चटकाई थे और बल्लेबाज़ी में भी शानदार अर्धशतक लगाया था। इनके अलावा सूर्ये कुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाज़ी करी थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की लगातार विकेट गिरती जा रही थी और भारत को महज 155 रन पर रोक दिया। न्यूज़ीलैण्ड टीम ने 21 रन से जीत हासिल करी और साथ सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में कप्तान hardik pandya को अहम् फैसला लेना होगा। भारतीय टीम इस साल wtc की ट्रॉफी हासिल करनी है तो उन्हें न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ दूसरा t20 मैच जीतना ही होगा।

दूसरे मैच के लिएhardik pandya को भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर बेहतर योजना बनानी होगी और पहले मुकाबले में हुई गलतियों को सुधारकर मैदान में उतरना होगा।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

hardik pandya को 24 घंटे में लेना होगा अहम् फैसला

पहला टी20 मैच खेलने के बाद एक दिन का आराम करने के बाद भारतीय टीम को फिर से मैदान में उतरना होगा इससे पहले hardik pandya को टीम के प्रति अहम् फैसले लेने होंगे। भारत और न्यूज़ीलैण्ड के पहला मैच शुक्रवार को 27 जनवरी को खेला गया था

जिसके बाद दोनों टीम के बीच दूसरा मैच रविवार यानि 29 जनवरी को खेला जायेगा जिसके लिए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के पास केवल 24 घंटे है अपनी टीम में सुधार करना के लिए। शाम को भारत के समय के अनुसार शाम 7 बजे से लखनऊ के स्टेडियम में दूसरा मैच खेला जायेगा।

मैच शुरू होने से पहले hardik pandya और कोच राहुल द्रविड़ को जल्द से जल्द टीम को गलतियों को सुधारना होगा ताकि पहले मैच में जो भी गलतिया करी है वो दूसरे में न हो सके। गेंदबाज़ो को अपनी गेंदबाज़ी में सुधार लाना होगा और बल्लेबाज़ों को जैसे ईशान किशन , शुबमन गिल , राहुल त्रिपाठी , हार्दिक पंड्या को बड़ी पारी खेलनी होगी।

read more about other sources : https://hindi.news18.com/news/sports/cricket-india-vs-new-zealand-2nd-t20-hardik-pandya-need-to-take-big-decision-eyes-on-shubman-gill-and-ishan-kishan-5292703.html

Leave a Comment