न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में ishan kishan ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती और कमाल का किया रन आउट।

IND vs NZ 1St T20 match

दरअसल आपको बता दूं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे तीन टी-20 मैच सीरीज का पहला मैच रांची के ग्राउंड पर खेला गया आपको बता दूं कि इस मैच में ishan kishan ने लाजवाब फील्डिंग का प्रदर्शन किया।

आपको बता दूं कि भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाए।

आपको बता दूं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे पहले T20 मैच में रांची में खेला गया जिसमें भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ishan kishan ने न्यूजीलैंड के सामने अपनी तीर्थराज फील्डिंग से सबको होश उड़ा दिए उन्होंने एक कमाल के रन आउट करके दिखाया।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

ishan kishan ने लगाया गजब का थ्रो

आपको बता दूं कि टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर इशान किशन ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बल्ले से तो कोई कमाल नहीं कर सके लेकिन बतौर सलामी बल्लेबाज होते हुए उन्होंने 5 गेंद में 4 रन बनाए।

ईशान किशन ने रांची के मैदान पर एक कमाल के रन आउट किया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए उन्होंने माइकल ब्रेसवेल को पवेलियन भेज दिया जिसे देखकर दर्शक भी रह गए दंग |

यह वक्या अर्शदीप के 18 ओवर में हुआ था जब ओवर की चौथी गेंद डली और डेरिन मिचेल बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उन्होंने लेग साइड का शॉट खेलने का प्रयास किया था और गेंद बल्ले पर न लग कर थाई पैड पर लग गयी और विकेट के पीछे चली गयी।

विकेटकीपिंग ईशान किशन कर रहे थे मिचेल रन लेने के लिए भाग गए और दूसरे छोर पर ब्रिस्बैल थे और वो भी रन आउट के लिए भागे थे इससे पहले की ब्रिस्बैल स्टॉम्प तक पहुंचते ishan kishan ने उन्हें रन आउट कर दिया था। ईशान ने पलक झपकते ही स्टंप उड़ा दिया जिसे देख कर हर कोई हैरान रह गए था।

read more about other sources: https://www.livehindustan.com/cricket/story-ishan-kishan-incredible-run-out-michael-bracewell-in-india-vs-new-zealand-1st-t20i-cricket-viral-video-7688595.html

 

 

 

 

 

Leave a Comment