ind vs aus : australia team के बल्लेबाज़ों को सत्ता रहा है भारत के इन दो गेंदबाज़ो का डर सोशल मीडिया पर शेयर करि तयारी की वीडियो।

ind vs aus test series

न्यूज़ीलैण्ड टीम अभी भारत का दौरा कर रही है। जिसमे भारत और न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ तीन वनडे सीरीज और तीन t20 सीरीज खेली जाएगी। जिसमे भारत और न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म हो चूका है जिसमे भारत टीम ने कीवी को 3 – 0 से क्लीन स्वीफ कर दिया था।

अभी फ़िलहाल भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच t20 सीरीज का मैच चल रहा है जिसका नेतृत्व हार्दिक पंड्या कर रहे है। भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच पहला t20 मैच 27 जनवरी को खेला गया था जिसमे भारत को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था। भारत और कीवी के बीच दूसरा t20 मैच 29 जनवाय को खेला गया था जिसमे कीवी टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत और कीवी के बीच आखिरी मुकाबला कल यानि 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। न्यूज़ीलैण्ड के साथ सीरीज ख़त्म होने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमे लिए australia team ने तयारी शुरू कर दी है जिसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करी है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

australia team को भारत के दो गेंदबाज़ो का सता रहा है डर

australia team भारत दौरे पर आने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारत को न्यूज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जितनी ही होगी। यह साल भारत के लिए काफी महत्वपूर्व साबित होने वाला है इस साल भारत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला जायेगा जो भारत के लिए काफी अहम् होने वाला है।

आपको बता दे की australia team को भारत के दो गेंदबाज़ो से काफी डरे हुए है। क्युकी उनका गेंबड़ाजी में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्र अश्विन और अक्षर पटेल से काफी डरे हुए है।

भारत के गेंदबाज़ो का सही से सामना कर सकते इसके लिए australia team ने सिडनी में भारत के जैसा पिच तैयार किया है और जम कर प्रैक्टिस करि जा रही है ताकि उन्हें भारत में आकर आश्विन और अक्षर का सामना कर सके। इनकी वीडियो कंगारू टीम ने अपने सोशल मीडिया पर डाली है।

australia team को इनका डर इसलिए हो रहा है क्युकी साल 2021 में अश्विन और अक्षर की गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ केवल 4 टेस्ट मैच में दोनों ने मिला कर 60 विकेट चटकाए थे जिसकी वजह से कंगारू टीम काफी डरी हुई है।

read more about other sources : https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/australia-practice-on-special-pitch-in-sydney-to-tackle-r-ashwin-and-axar-patel-spin-threat-india-vs-austalia-test-series-tspo-1627019-2023-01-31

Leave a Comment