ind vs aus test सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से नागपुर के स्टेडियम में खेला जाने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है। कंगारू टीम भारतीय स्पिनर्स का खौफ मना रही है लेकिन अब भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी भी खौफ बन सकती है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल्स में जाने के लिए और ट्रॉफी जितने के लिए यह चार टेस्ट सीरीज बेहद अहम होने वाला है।
भारत को लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिएऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज अच्छे अंतर से जीतनी होगी। वही ऑस्ट्रेलिया टीम भी इस सीरीज में काम से कम एक जीत कर अपनी जगह WTC में पक्की करने की कोशिश करेगी।
वही भारत टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए भी यह सीरीज अहम् होने वाली है। काफी समय से इनका बल्ला शांत था लेकिन अब दुबारा से लय में आ गए है। ऐसे में विराट के ऊपर भारत टीम के पूर्व क्रिकेटर sanajy bangar ने विराट के ऊपर भविष्यवाणी करी है वो टेस्ट में लम्बे समय का सूखा खत्म करेंगे।
read more latest update :https://cricketerbio.com/
sanjay bangar ने विराट के लिए करी भविष्यवाणी
आपको बता दू विराट कोहली काफी समय से खरब परफॉर्मेंस से जूझ रहे थे लेकिन अब वो दुबारा से फॉर्म में आ गए है। इन्होने साल 2022 के अंत होने से पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक लगा कर वापसी का ऐलान कर दिया था। सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही ही बल्कि श्रीलंका के खिलाफ भी शानदार शतक लगाया था।
विराट को दुबारा से फॉर्म में देख कर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर sanajy bangar ने कोहली के ऊपर बयान दिया है और उनका कहना है की विराट ने इस इस साल वापसी बड़े ताबरतोड़ करी है। इन्होने t20 और वनडे में शानदार पारी खेली है अपने अंदर आत्मविश्वास को दुबारा से जगाया है।
sanajy bangar ने आगे कहा विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है उन्हें कंगारूओं का मजाक बनाने में काफी मजा आता है। इतना ही नहीं कंगारू के खलाफ वो अपना स्तर हमेशा बढ़ाते है और टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जिसमे विराट का सर्वश्रेस्ट खेल बाहर आता है।
sanajy bangar ने यह भी कहा की विराट में पिछले ढाई साल से अपने स्तर के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है जिसकी वजह से अब वो नए फॉर्म में नज़र आएंगे और नए सोच के साथ बल्लेबाज़ी करना पसंद करेंगे। इन्होने साल के अंत और शुरुआत के t20 और वनडे मैच धमाल तो मचा ही दिया है और अब टेस्ट में भी धमाका करने के लिए तैयार है।
read more about other sources : संजय बांगर ने करी विराट कोहली पर भविष्यवाणी