ind vs aus : शुभमण गिल या केएल राहुल पहले टेस्ट में किसके साथ करेंगे कप्तान rohit sharma ओपनिंग टीम इंडिया में बड़ी कन्फ्यूज़न।

IND VS AUS TEST SERIES

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है।  ऑस्ट्रेलिया  टीम भारतीय स्पिनर्स का खौफ मना रही है लेकिन अब भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी भी खौफ बन सकती है।

वही दूसरी तरफ भारत टीम भी कही न कही कन्फ्यूज़न में है अपनी ओपनिंग जोड़ी को लेकर। अभी तक भारत टीम की तरफ से केएल राहुल और कप्तान rohit sharma ओपनिंग करते हुए नज़र आ रहे थे लेकिन अब शुभमण गिल की रन की बरसातों की वजह से अब भारत टीम कन्फ्यूज़न में आ गयी है।

आपको बता दे नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट सीरीज खेला जायेगा। ऐसे में भारत टीम के ऊपर चुनौती है की ऑस्ट्रेलिया टीम के ऊपर शुरुआत से ही दबदबा बनाया जाये। ऐसे में नागपुर में rohit sharma के साथ कौन सी ओपनिंग जोड़ी दिखाई दे सकती है यह काफी दिलचस्प हो सकता है।

read more latest update :  https://cricketerbio.com/

नागपुर में किसके साथ करेंगे rohit sharma ओपनिंग

भारत टीम के कप्तान rohit sharma के लिए काफी बड़ा कन्फ्यूज़न सामने आ गया है की वो किसके साथ ओपनिंग करने वाले है। भारत के युवा बल्लेबाज़ शुभमण गिल या हमेशा की ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और रोहित करने वाले है।

आपको बता दू अगर rohit sharma मौजूदा फॉर्म और भविष्ये को लेकर फैसला लेते है तो हो सकता है वो शुभमण गिल के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में होने वाला पहला टेस्ट मैच की ओपनिंग कर सकते है। लेकिन यह फैसला लेना रोहित के लिए काफी कठोर होने वाला है। क्युकी रोहित इस सीरीज में कोई भी गलती नहीं करना चाहेंगे जिससे ट्रॉफी भारत के हाथ से चली जाये और उनका एक फैसला पूरी टीम पर भाड़ी पड़ जाये।

अगर rohit sharma , kl rahul के साथ ओपनिंग करते है तो पिछले 10 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में राहुल का प्रदर्शन सही रहा है। इन मैच में इनके बल्ले से 28.90 की औसत से लगभग 318 रन बनाये है जिसमे इन्होने कुल 3 अर्धशतक लगाए है।

वही अगर rohit sharma , shubman gill  के साथ ओपनिंग करते है तो उनका यह साल काफी अच्छा रहा है और अपने बदौलत भारत टीम को जीत हासिल करवाया है। शुभमण ने इस साल कुल 12 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले है जिनमे इनका 76.90 की बेहतरीन औसत थी। कुल 12 परियो में इन्होने 769 रन बनाये है। इस दौरान गिल ने एक दोहरा शतक चार शतक और एक अर्धशतक जमाया है।

ऐसे में अगर rohit sharma शुभमण गिल के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करते तो हो सकता है केएल राहुल तो मिडिल आर्डर पर खेलने का मौका दिया जाये। क्युकी इस समय श्रेयस अय्यर चोटिल हो रखे है जिसकी वजह से वो टेस्ट सीरीज से बहार है तो उनके पास मिडिल आर्डर में अपनी पकड़ ज़माने का अच्छा मौका है।

read more about other sources : शुभमण गिल या केएल राहुल पहले टेस्ट में किसके साथ करंगे कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग 

Leave a Comment