ind vs nz : काम आयी रणजी ट्रॉफी में prithvi shaw की ताबड़तोड़ पारी , पृथ्वी की हुए भारतीय टीम में वापसी जानिए क्या है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन ।

ind vs nz series 

भारत फ़िलहाल अभी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे है जिसमे भारतीय टीम ने 2-0 से अपनी बढ़त बना ली है। 15 जनवरी को तिरुवनंतमपुरम के स्टेडियम में भारत और श्रीलंका का आखिरी मैच खेला जायेगा।

वही नूज़ीलैण्ड पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही थी जिसमे 54 साल बाद नूज़ीलैण्ड टीम ने उन्ही के घर में उन्हें बुरे तरह से सशक्त दी है। नूज़ीलैण्ड 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया है।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज ख़त्म होते ही 18 जनवरी से नूज़ीलैंड के खिलाफ 3 odi सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद 27 जनवरी से तीन t20 सीरीज खेली जाएगी।

नूज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन की अनाउंसमेंट कर दी है जिसमे काफी समय बाद prithvi shaw की टीम में वापसी हो रहे है साथ ही और भी कई युवा खिलाडी को मौका दिया जा रहा है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

prithvi shaw की हुए भारतीय टीम में वापसी

prithvi shaw भारतीय टीम से काफी साल से बाहर चल रहे है उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। भले ही वो टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पा रहे है लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपना ताबरतोड़ प्रदर्शन दिया है।

prithvi shaw ने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 378 रन की ट्रिपल शतक लगायी है इनका यह प्रदर्शन देख कर टीम में वापसी होना तय ही था और उनकी तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी हो रहे है जिसके लिए वो काफी उत्साहित नज़र आ रहे है।

prithvi shaw ने आख्रिरी बार टीम इंडिया के लिए जुलाई में 2021 में खेला था और यह उनका डेब्यू t20 मैच था और वो उस समय जीरो पर आउट हो गए थे जिसके बाद से उन्हें एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन साल 2023 नूज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज में उन्हें खेलने का मौका दिया जा रहा है।

read more about other sources : https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ind-vs-nz-indian-cricket-team-squad-announced-odi-t20-series-vs-new-zealand-prithvi-shaw-returns-au84-1660658.html

Leave a Comment