ind vs nz :नूज़ीलैण्ड के खिलाफ team india का घरेलु मैदान में दबदबा , 34 साल से जीत के लिए तरस रही कीवी।

ind vs nz odi सीरीज :

श्रीलंका के खिलाफ team india के गेंदबाज़ो और बल्लेबाज़ों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। जिसकी वजह से भारतीय टीम ने श्रीलंका को क्लीन स्वीफ कर दिया है और सीरीज अपने बनाम कर लिया है।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज ख़त्म होने के बाद team india का नूज़ीलैण्ड के खिलाफ तीन वनडे सीरीज और तीन t20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज मैच 18 जनवरी से खेला जायेगा इसकी कमान कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में होने वाली है । उसके बाद 27 जनवरी से t20 मैच खेला जायेगा जिसकी कमान हार्दिक पंड्या को दिया गया है।

team india और नूज़ीलैण्ड के बीच होने वाले सीरीज काफी मजेदार होने वाला है क्युकी भारतीय टीम के घरेलु मैदान में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और फ़िलहाल अभी भारत टीम जिस लय से खेल रही है वो काबिलेतारीफ है जिसके बाद नूज़ीलैण्ड के खिलफ सीरीज बहोत ही दिलचस्प होने वाला है।

read more : https://cricketerbio.com/

34 साल से कायम है team india का दबदबा

भारत और नूज़ीलैण्ड  team india जिस तरह से साल की शुरुआत करी है वो काबिलेतारीफ है जिससे यह उम्मीद लगाया जा सकता है की कप्तान रोहित ब्रिगेड पर भाड़ी पड़ने वाले है।

नूज़ीलैण्ड की टीम 34 सालो से भारत के खिलाफ घरेलु मैदान में जीत हासिल करने के लिए तत्पर है लेकिन उन्हें एक बार भी जीत हासिल नहीं हुए है। team india के हर कप्तानी में नूज़ीलैण्ड टीम को हराया गया है और सीरीज भारत अपने नाम कर लेती है इन्हे जितने का मौका नहीं मिला है तो इस बार नूज़ीलैण्ड काफी फॉर्म में नज़र आ सकते है ।

read more about other sources: https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/ind-vs-nz-odi-series-new-zealand-never-win-one-day-series-in-india-34-years-drought-tspo-1617203-2023-01-17

Leave a Comment