ind vs nz :नूज़ीलैण्ड के खिलाफ फिर से बल्ले से आग बरसायेंगे virat kohli, तोड़ेंगे रिकी और सेहवाग का रिकॉर्ड।

ind vs nz सीरीज :

भारत टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी जीत हासिल कर ली है। भारत ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान virat kohli अभी फुल फॉर्म में नज़र आ रहे है श्रीलंका के खिलाड़ दो मैच में शतक लगाया है। अपने साल की शरूरत शतक से करी है।

virat kohli ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 113 रन की नाबाद पारी खेली थी वही तीसरे मैच में 166 रन की बारिश करी थी जिसकी वजह से टीम इंडिया 317 रन से जीत हासिल कर पारी ही। भारतीय टीम के गेंबदाज़ और बल्लेबाज़ दोनों का ही प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिला था।

श्रीलंका से सीरीज जितने के बाद कल से यानि 18 जनवरी से भारत और नूज़ीलैण्ड के खिलाफ वनडे सीरीज और t20 सीरीज खेले जाएगी। अगर भारत और वनडे वल्र्ड चैंपियनशिप जितनी है तो नूज़ीलैण्ड के खिलाफ भी अपने बेहतरीन लय में आनी होगा। virat kohli ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलु मैदान में सबसे ज़यादा शतक लगा कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

 virat kohli तोड़ेंगे रिकी और सेहवाग का रिकॉर्ड :

virat kohli इस साल काफी अच्छे लय में दिखाई दे रहे है। इन्होने अपनी साल की शुरुआत शतक से करी है तथा महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी के साथ विराट को नूज़ीलैण्ड के खिलाफ भी यही लय में रहना होगा ताकि इनके खिलाफ सीरीज जीत सके।

virat kohli को नूज़ीलैण्ड के खिलाफ तीन वनडे सीरीज खेली हैऔर इनके बल्ले से रन निकलने है ऐसे में अब कोहली के निशाने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और भारत के पूर्व खिलाडी वीरेंद्र सेहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है।

 

read more about other sources: 

Leave a Comment