ind vs sri1st oneday live steaming
इंडिया और श्रीलंका के बेच पहला वनडे सीरीज शुरू हो चूका है। यह मैच गुवाहाटी के स्टेडियम में खेला जा रहा है। opening के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमण गिल मैदान में उतरे थे दोनों ने बेहतरीन पारी खेली है।
रोहित शर्मा ने कुल 82 रन बना कर आउट हुए थे रोहित शतक से थोड़ा ही पीछे थे लेकिन वो आउट हो गए थे। और तीसरी पारी के लिए virat kohli मैदान में उतरे है जिन्होंने अपने बेहतरीन बल्लेबाज़ी से भारत टीम के स्कोर को बढ़ा चुके है।
शुभमण गिल में भी बेहतरीन परदर्श खेला है शुभमण गिल कुल 70 रन बना कर एलबीडबल्यू के दवारा आउट हो गए है लेकिन virat kohli ने अपने बल्लेबाज़ी से सबका दिल खुश कर दिया है।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
श्रीलंका के खिलाफ virat kohli ने जड़ा शतक
भारत और श्रीलंका के वनडे सीरीज शुरू हो चुके है। श्रीलंका की टीम टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला लिया था और भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ करनी थी। भारतीय टीम काफी अच्छे ले में दिखाई दे रहे है। शुभमण गिल रोहित शर्मा दोनों ने ही बेहतरीन पारी है।
virat kohli तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने पहुंचे थे और उन्होंने 87 गेंदों पर शतक जड़ कर पवेलियम लोट चुके है। विराट ने कुल 113 रन बना कर आउट हुए है।
virat kohli की वजह से भारतीय टीम अभी 370 से ज़यादा रन पार कर चुकी है। फ़िलहाल अभी 7 विकेट गिर चुके है और अभी axar patel के साथ मोहम्मद सिराज मैदान में उपस्तिथ है।
read more about other sources : https://www.timesnowhindi.com/sports/cricket/india-vs-sri-lanka-1st-odi-live-cricket-score-online-ind-vs-sl-odi-live-scorecard-liveblog-96875989