IND VS SL :श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच के दौरान आगबबूले हुए virat kohli उप कप्तान हार्दिक पर भड़के पूर्व कप्तान।

ind vs sri 1st odi series 

भारत और श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे सीरीज गुवाहाटी के स्टेडियम में मंगलवार को 10 जनवरी को खेला गया था। जिसमे भारतीय टीम को 67 रन से जीत हासिल करि थी। भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छा देखने को मिला था।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और युवा खिलाडी शुभमण गिल ने शानदार पारी से खेल का आरम्भ किया था हालाँकि रोहित शर्मा शतक से थोड़ा ही दूर थे और आउट हो कर पवेलियम पहुंच गए थे शुभमण गिल ने भी 70 रन की शानदार पारी खेली थी दोनों की पार्टनरशिप काफी अच्छी थी।

श्रीलंका के खिलाफ virat kohli ने 113 रन की शानदार पारी खेली। मैच के दौरान विराट को दो बार जीवनदान मिला और एक बार वह रन आउट होने से बच गए थे। लेकिन मैच के दौरान विराट कोहली हार्दिक पंड्या को गुस्से में घूरते हुए दिखाई दे रहे थे।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

मैच के दौरान virat kohli हुए हार्दिक पंड्या पर गुस्सा

श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान 43 वे ओवर में कुछ अजीबोगरीब वाक्ये देखने को मिला। इस समय हार्दिक पंड्या और virat kohli मैदान में मौजूद थे।कसुन रजिथा के ओवर के दौरान विराट कोहली ने ओन साइड पर एक शॉट मारा था विराट एक रन ले चुके थे और दूसरा रन लेना चाहते थे।

दूसरे रन के लिए virat kohli आधी पिच तक भी पहुंच गए थे लेकिन हार्दिक दूसरा रन नहीं लेना चाहते थे जिसकी वजह से विराट दुबारा से क्रीज़ पर वापस लोट गए थे और क्रीज़ पर जाने के बाद विराट हार्दिक पंड्या को घूरने लगे थे जो कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया था और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

read more about other sources : https://www.amarujala.com/cricket/cricket-news/ind-vs-sl-virat-kohli-furious-on-vice-captain-hardik-pandya-during-first-odi-against-sri-lanka

Leave a Comment