IND Vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक(hardik pandya) से कहां हुई चूक? वसीम जाफर ने बताया।

IND Vs SRI 2Nd T20 सीरीज

IND Vs SRI के बीच तीन मैचों की टी-20 श्री का दूसरा T20 मुकाबला 5 जनवरी को पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया था।

दूसरे के मुकाबले में भारतीय टीम की प्रदर्शन बहुत खराब देखने को मिली थी खास करके तो बल्लेबाजी क्रम और भी भरोसा तोड़ने में सफल रहे।

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में बीसीसीआई ने युवाओं को टीम में खेलने का मौका दिया था लेकिन युवाओं के द्वारा प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला है जिसको लेकर हार्दिक पांड्या(hardik pandya) की नाराजगी जताई है।

आपको बता दूं कि खास करके भारतीय टीम की गेंदबाजी भी श्रीलंका के खिलाफ बहुत खराब देखने को मिली है युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी बहुत खराब की प्रदर्शन दिखाया है उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2 ओवर में 37 रन दिए तथा पांच नबॉल डाला।

Read more :- RANJI TROPHY: रणजी ट्रॉफी में केदार जाधव ने दिखाया अपना दबदबा? गजब की स्ट्राइक रेट से ठोका 283 रन।

जानिए कहां हुई थी hardik pandya से चूक

IND Vs SRI : हार्दिक पांड्या(hardik pandya) श्रीलंका के खिलाफ इन दोनों टी-20 मुकाबले को लेकर भी चर्चा में आ गया था उनके कप्तानी पर सवाल उठाया जा रहा है।

दरअसल भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाया है उन्होंने बताया है कि हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में क्या गलतियां हो रही है।

वसीम जाफर ने बताया कि हम लोग सोच रहे थे कि हार्दिक पांड्या(hardik pandya) डेथ ओवर में शिवम मावी की जगह खुद गेंदबाजी करेंगे, क्योंकि शिवम मावी को डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने का कुछ खास अनुभव नहीं है लेकिन हार्दिक पंड्या के पास वह अनुभव है।

Read more about other sources :- https://www.livehindustan.com/cricket/story-india-vs-sri-lanka-2nd-t20i-will-hardik-pandya-drop-yuzvendra-chahal-from-ind-vs-sl-2nd-t20i-know-wasim-jaffer-answer-7587014.html

 

Leave a Comment