IND Vs SRI: भारत के खिलाफ हार के बाद कप्तान dasun shanaka ने इस खिलाड़ियों को बताया हार का सबसे बड़ा कारण?

IND Vs SRI 1St ODI

दरअसल आपको बता दूं कि भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहला वनडे मुकाबला गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में 10 जनवरी को खेला गया है।

इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के कैप्टेन dasun shanaka ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करना एक चुनौती बन गई थी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमें चुनौती स्वीकार है।

बल्लेबाजी करते हुए पहले रोहित शर्मा की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है कप्तान और ओपनर जोड़ी ने लाजवाब की पारी खेली है।

रोहित शर्मा ने 67 गेंदों में 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली है तो वही शुभ्मन गिल ने भी कमाल कर दिया है इन्होंने भी 60 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

हार के बाद dasun shanaka भड़के खिलाड़ियों पर

श्रीलंकाई टीम की शुरुआती प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला था इनका ओपनर कुछ खास नहीं कर पाए थे उनके टीम में एक बेहतरीन प्रदर्शन कप्तान dasun shanaka का ही देखने को मिला था।

हार के बाद कप्तान dasun shanaka ने अपना बयान दिया है उन्होंने बताया है कि मैंने शुरुआत में ही अपनी बहुत विकेट खो दी है हम लोग एक बेहतरीन प्लान के साथ आए थे।

dasun shanaka ने बताया कि हमारे गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों के सामने गेंदबाज़ सही से गेंदबाजी भी नहीं कर रहे थे। आगे बताया कि जब हम बल्लेबाजी करने उतरे थे तब भारतीय गेंदबाजों ने काफी अच्छा गेंबड़ाजी करी थी और हमारी टीम उनके सामने टिक ही नहीं पायी।

read more about other sources : https://www.abplive.com/sports/cricket/ind-vs-sl-after-loosing-first-odi-against-india-sri-lanka-s-captain-dasun-shanaka-told-where-they-lack-in-match-2304860

 

 

Leave a Comment