श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में कौन करेगा ओपनिंगrohit sharma ने दिया बड़ा बयान।

IND Vs SRI 1St ODI सीरीज:

दरअसल आपको बता दूं कि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले वनडे सीरीज का पहला मैच से पहले  rohit sharma ने बहुत बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि पहले वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन बाहर रहेंगे।

बता दो कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कप्तान rohit sharma और विराट कोहली की वापसी होना तय है और वे पहले वनडे मैच में खेलेंगे जो 10 जनवरी को गुवाहाटी में होगा।

read more for latest update : https://cricketerbio.com/

ओपनिंग में rohit sharma के साथ आ सकते हैं शुभमन गिल

दरअसल आपको बता दूं कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान rohit sharma ने बयान में कहा है कि उनके इस मैच में ईशान किशन बाहर रहेंगे और शुभमन गिल को मौका देंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान rohit sharma ने यह बात कही है कि या हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण की बात है कि हम ईशान किशन के साथ ओपनिंग नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्होंने पहले वनडे मैच में शुभमन गिल को खेलने का मौका दिया है।

टीम इंडिया के कप्तान rohit sharma ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में भी कहा है कि प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह को चोटिल हो गए। और उन्हें दर्द महसूस होने लगा जिसकी वजह से पहले वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह बाहर रहेंगे |

rohit sharma ने यह भी कहा है कि तीनों फॉर्मेट में खेलते रहने के कारण खिलाड़ी को आराम करने का भी मौका दिया जाए। इसी वजह से पूरे सीरीज से बाहर रहेंगे।

read more about with other sources : https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/india-vs-sri-lanka-first-one-day-match-predicted-playing-of-team-india-rohit-sharma-shubman-gill-ishan-kishan-tspo-1612148-2023-01-09

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment