IND VS SRI 3rd T20 match:
दरअसल आपको बता दूं कि भारत और श्रीलंका के बीच 3rd T20 मैच का सीरीज का का आखिरी और तीसरा मैच शनिवार को राजकोट में खेला गया ।
आपको बता दूं कि तीसरा T20 मैच में team india ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया सही साबित हुआ क्योंकि भारत की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिला।
team india ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित विश्व भर में निर्धारित 20 ओवर में 228 रन बनाए जिसमें सूरज कुमार यादव का शानदार शतक शामिल था उन्होंने मात्र 51 गेंद में 112 रन का ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे।
इसके साथ ही team india का ओपनिंग जोड़ी भी अच्छी बल्लेबाजी बल्लेबाजी देखने को मिला जिसमें शुभमण गिल 36 गेंद में 46 रन और राहुल त्रिपाठी 16 गेंद में 35 रन बनाए।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
तीसरे T20 में team indiaको मिली जीत
जिसकी बदौलत team india ने एक विशाल स्कोर बनाया अंत में अक्षर पटेल ने भी तबरतोर बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 21 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने लास्ट 20 ओवर में 228 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा करने में सक्षम हुआ।
team india की तरफ से गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें अर्शदीप सिंह भारत की तरफ से 3 विकेट लिए और हार्दिक पांड्या 2 विकेट लिए।
दरअसल आपको बता दूं कि team india का विशाल स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम उत्तरी और मात्र 16.4 ओवर में ही पूरी टीम 137 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत को इस मैच के अंतर से भारी जीत मिला।
read more about latest update : https://www.patrika.com/cricket-news/ind-vs-sri-lanka-suryakumar-yadav-century-india-beat-srilanka-by-91-runs-win-series-7965781/