IND Vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ umran malik गोली की रफ़्तार से फेंकी गेंद?तोड़ दिया 24 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड।

IND Vs SRI 1St ODI सीरीज 

दरअसल आपको बता दूं कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है जिसमें पहला वनडे मुकाबला कल यानी कि 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया था।

श्रीलंकाई टीम के लिए एक बड़ी चुनौती कल का मुकाबला था क्योंकि भारत के साथ श्रीलंकाई टीम ने तीन मैच की T20 सीरीज भी गंवा दी है ऐसे में इनके लिए एक बड़ी चुनौती वनडे सीरीज था।

टॉस जीतकर पहले श्रीलंका की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है भारतीय टीम शुरुआत में ही बल्लेबाजी शानदार दिखाई है भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 373 रन की लाजवाब पारी खेली है।

भारतीय टीम के गेंदबाज़ो की गेंदबाज़ी काफी प्रभावित करने वाली थी umran malik गोली की स्पीड सेगेंदबाज़ी कर रहे थे। श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाज़ी करी थी जिसकी वजह से बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

जवाब में श्रीलंकाई टीम की शुरुआती बहुत खराब देखने को मिली है लेकिन बीच में टीम का कमान संभालना दासून शनका शुरू कर दिया है उन्होंने बेहतरीन अंदाज में वापसी की और 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

read more for latest update : https://cricketerbio.com/

अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहे umran malik 

श्रीलंकाई टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट गवांकर 307 रनों की विशाल स्कोर बनाया लेकिन भारतीय टीम के स्कोर को तोड़ने में नाकामयाब साबित रहे।

भारतीय टीम की तरफ से युवा गेंदबाजumran malik ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है उन्होंने किस रफ्तार में गेंदबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था मैदान में गोली चल रही है।

umran malik ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था लेकिन कल उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है इन्होंने 156 किलोमीटर प्रति रफ्तार की घंटा से कल गेंदबाजी की है।

read more about oyher sources : https://hindi.news18.com/news/sports/cricket-umran-malik-156-kmh-bowls-vs-sri-lanka-odi-breaks-javagal-srinath-24-years-old-record-all-you-need-to-know-his-stats-record-5201261.html

Leave a Comment