IND Vs SRI: कहीं बारिश ना बन जाए पहले वनडे मुकाबला का शिकार, कैसा रहेगा weather report।

IND Vs SRI 1St ODI सीरीज

दरअसल आपको बता दूं कि आज श्रीलंका की टीम और भारत की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में 10 जनवरी को खेला जाएगा।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा इस मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच आर-पार की लड़ाई होगी क्योंकि श्रीलंकाई टीम करीब 25 वर्षों तक भारत में 1 वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है।

आज का मुकाबला काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि भारतीय टीम में महान विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, के एल राहुल की वापसी हुई है यह सभी दिग्गज T20 सीरीज से बाहर चल रहे थे।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

जानिए कैसा रहेगा weather 

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि गुवाहाटी का weather क्या है यदि मौसम ऐसा ना हो कि आज दिलचस्प मुकाबला को किरकिरा बनाते हैं ऐसे में आपको वहां की मौसम की बारे में भी जानकारी दे रहा हूं।

आज गुवाहाटी में बारिश होने की संभावना ना के बराबर है यानी कि 10% संभावनाएं जताई गई है अगर तापमान की बात करूं तो टेंपरेचर 27 डिग्री अभी वर्तमान में है लेकिन यह टेंपरेचर गिरते हुए 17 डिग्री तक आ सकती है।

यनी की मौसम के मुताबिक भारत और श्रीलंका का मुकाबला  weather की वजह से बाधित नहीं हो सकता है और शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

read more about other sources : https://www.jagran.com/cricket/headlines-ind-vs-sl-1st-odi-match-pitch-and-weather-report-barsapara-cricket-stadium-assam-guwahati-know-pitch-records-23289627.html

 

Leave a Comment