Table of Contents
Togglesurya kumar yadav की जीवनी और परिवार
भारतीय टीम के धुआँधार खिलाडी surya kumar yadav को आज कौन नहीं जनता है। सूर्ये अपने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की वजह से सबके दिल में छाए हुए है।उनके बल्ले का जादू हमेशा चलता रहता है जिसकी वजह से हर किसी को अपने और आकर्षति कर लेते है|
इतना ही नहीं surya kumar yadav को sky के नाम से जानते है जिनका मतलब है जिसकी कोई सीमा नहीं होती है।भले ही वो कम बोलते है लेकिन उनका बल्ला बहोत बोलता है।
जनता को surya kumar yadavके निजी जिंदगी परिवार , शिक्षा , घर आदि के बारे में जानने में काफी उत्सुकता रहती है चलिए जानते है इनकी निजी जिंदगी के बारे में।
surya kumar yadav की जन्मभूमि
भारतीय टीम का 360° कहे जाने वाला surya kumar yadav की जंनभूमि मुंबई की है। sky 14 सितम्बर 1990 में मुंबई में जम्न लिया है। सूर्ये कुमार यादव को बचपन से ही क्रिकेट और बैटमिंटन खेलने का काफी शोक था और वो बचपन से ही क्रिकेट खेलते थे। हालाँकि सूर्ये ने अपना बेहतर करियर क्रिकेट को ही चुना और क्रिकेट की दुनिया में अपना कदम रखा था।
surya kumar yadav ने कहाँ से ली शिक्षा
surya kumar yadav ने बीकॉम कर रखी थी है। हालाँकि सूर्ये कुमार यादव ने अपनी शुरूआती पढाई महाराष्ट्र के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय से करी थी। सूर्ये ने अपने स्कूल समय से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
surya kumar yadav ने अपने आगे की पढाई मुंबई में करी थी। सूर्ये ने बीकॉम के लिए पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स , कॉमर्स एंड साइंस वाले सोल्लगे से बीकॉम करा था जो की मुंबई में करी थी। sky ने वाणिज्य में बीकॉम की डिग्री ले रखी है।
कौन कौन है सूर्ये के परिवार में
भारतीये टीम के खिलाडी surya kumar yadav अपने माता पिता के एकलौते संतान है सूर्ये के पिता का नाम अशोक कुमार यादव है जिन्होंने बीए आरसी में इंजीनियर रहे है।
surya kumar yadav के माता जी का बारे में बताये तो उनका नाम स्वप्रा यादव है और यह housewife है। सूर्ये अपने माता पिता से बहोत प्यार करते है इसलिए सूर्ये ने अपनी लाइफ का पहला टैटू अपनी माँ पापा का चेहरा बनवा रखा है। सूर्ये को टैटू बनवाने का बहोत शोक है इसलिए उनके पुरे हाथ में अलग अलग टैटू बनवा रखे है।
क्रिकेट में काफी रूचि होने की वजह से उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट खेलना और सीखना शुरू कर दिया था। सूर्ये के पहले कोच उनके चाचा विनोद कुमार यादव थे जिन्होंने सूर्ये को क्रिकेट सिखाया था।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
क्या है surya kumar yadav की पत्नी का नाम
surya kumar yadav एक शादी शुदा क्रिकेटर है सूर्ये की शादी 7 जुलाई 2016 को ही हो चुकी है। सूर्ये की पत्नी का देविशां शेट्टी है जो की एक डांस कोच है। सूर्ये कुमार यादव और देविशां की शादी love marrige हुए थी।
इनकी पहली मुलाकात साल 2012 में हुए थी और surya kumar yadav देविशां का डांस देख कर काफी प्रभावित हो गए थे वही देविशां भी सूर्ये की बल्लेबाज़ी से प्रभावित हो रखी थी। यह दोनों आर ए पोदार कॉलेज आफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई में ही मिले थे।
सूर्ये और देविशां ने 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया था और साल 2016 में एक दूसरे से शादी कर ली थी और यह दोनों एक दूसरे के सतह काफी खुश है। हालाँकि सूर्ये और देविशां अभी पता पिता नहीं बने है।
read more about with other sources: https://trueguess.com/do-you-know-about-the-family-of-suryakumar-yadav-who-is-called-mr-360-of-the-indian-team/?fbclid=IwAR2rQbcgSMSG8mA8cyIhEoGP2VU21BN3rKQE63DTcKZHEeWKEkCUF-1OKzA&mibextid=Zxz2cZ