IND Vs NZ 1nd ODI match
दरअसल आपको बता दूं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया।
आपको बता दूं कि पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यह निर्णय कुछ हद तक अच्छी रहे भारत ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।
आपको बताने की आपको बता दूं कि पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और shubman gill ने शानदार 7 रनों की अपनी ओपनिंग पार्टनरशिप की।
रोहित शर्मा ने 34 रन 38 दिन बनाए जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे इसके अलावा भारतीय टीम का और बल्लेबाज अच्छा परफॉर्मेंस नहीं देखा पाए।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच में shubman gill का दोहरा शतक
आपको बता दूं कि भारतीय ओपनिंग युवा बल्लेबाज shubman gill ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार दोहरा शतक जमाया ।
shubman gill ने अपनी पारी में 149 गेंद पर 208 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली यह दोहरा शतक लगाने वाले 5th भारतीय बन गए हैं आपको बता दूं कि शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दोहरे शतक में 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए जिसकी बदौलत शुभमन गिल ने अपना दोहरा शतक बनाया |
दरअसल आपको बता दूं कि इस मैच में गिल का दोहरा शतक की मदद से भारत ने इस मैच को 12 रनों से जीत कर श्रृंखला में अजय बढ़त बना ली है। साथ ही 2023 का पहला दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
read more about other sources: https://ncrsamacharlive.in/latest/india-resounding-victory-in-thrilling-match-against-new-zealand-gills-double-century-siraj-took-4-wickets-india-made-many-records