IND Vs SRI 1St ODI सीरीज 2023:
दरअसल आपको बता दूं कि भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में खेला गया जिसमें श्रीलंकाई टीम के कप्तान टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
आपको बता दूं कि निर्णय श्रीलंकाई कप्तान के लिए गलत साबित हुआ और indian team ने निर्धारित 50 ओवर में virat kohli के शानदार शतक और कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
आपको बता दूं विराट कोहली कि शानदार शतक पारी की बदौलत indian team एक मजबूत स्थिति में पहुंच गई विराट कोहली ने अपने शतक के दौरान 12 चौके और 1 छक्के जमाए उन्होंने कुल 87 गेंद का सामना करते हुए 113 रन की शानदार पारी खेली।
विराट कोहली ने भारत की ओर से अपने सरजमी पर 20 शतक जमाया और उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वहीं indian team की तरफ से गेंदबाज ने भी शानदार प्रदर्शन किया और उमरान मलिक ने अपने स्पेल के 8 ओवर में 57 रन देकर श्रीलंकाई बल्लेबाज के 3 विकेट लिए।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
पहले वनडे में indian team के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
इसके अलावा indian team के गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट चटकाए योगेंद्र भी 1 विकेट चटकाए भारत की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिला जिसकी बदौलत श्रीलंका टीम ने कुल 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन ही बना पाई ।
इसके साथ ही indian team ने पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 67 रन से हरा दिया और सीरीज में 1 -0 की बढ़त बना ली।
read more about other source:https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/india-defeated-sri-lanka-in-first-odi-virat-kohli-century-umran-malik/articleshow/96888848.cms