ipl mini auction 2023
आईपीएल इंडिया की सबसे पसंदीदा लीग है जिसका सभी दर्शन बेशब्री से इंतज़ार करते है। दरअसल आपको बता दूं कि ipl mini auction 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया गया था इसमें सभी खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की भरमार हुई थी।
लेकिन सबसे दिलचस्प मामला तब हुआ जब ऑक्शन के दौरान एक खिलाड़ी पर सबसे ज़यादा बोली लगायी गयी थी और उस खिलाडी पर जमकर पैसों की भरमार हुई, यह खिलाड़ी इंग्लैंड टीम के युवा बल्लेबाज sam curran है इन पर पैसों की खूब भरमार हुई।
ऐसे कई खिलाडी है जिन पर इस बार ipl mini auction में जम कर पैसे लुटाये है। इस साल आईपीएल में पैसा पानी की तरह बहाया गया है जिसके करोड़ो में कई सारे अंग्रेज़ खिलाड़िओ की ख़रीदा गया है एक भारतीय खिलाडी का भी नाम है जिसकी किस्मत इस बार काफी अच्छी चमक गयी है।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
कौन बना ipl mini auctionमें इतिहास का सबसे महंगा खिलाडी
ipl mini auction की नीलामी हो चुकी है जिसमे इस साल खिलाड़ियों पर काफी पैसा खर्च किया गया है। इस बार इतिहास का सबसे महंगा खिलाडी चुना गया है।
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़sam curran को ipl mini auction में इतिहास के सबसे महंगा खिलाडी साबित हुए है जिनको पंजाब सुपर किंग्स के दवारा चुना गया है। नीलामी के दौरान इनको खरीदने के लिए काफी बड़ी बड़ी बोलिया लगी थी और आखिरकार पंजाब किंग्स के दवारा 18.50 करोड़ में ख़रीदा गया है जो इतिहास का सबका महंगा खिलाडी साबित हुआ है।
वही दूसरे महंगे खिलाडी कैमरन ग्रीन साबित हुए है। इनको मुंबई इंडियन के दवारा 17.50 करोड़ में ख़रीदा गया है। इनके आने से मुंबई इंडिया काफी मजबूत नज़र आ रहे है।
इसी के साथ इंग्लैंड के ही दूसरे खिलाडी ben stokes को भी इस बार काफी महंगी कीमत पर ख़रीदा गया है। लेकिन इस बार इन्हे महंगी बोले के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के दवारा ख़रीदा गया है और इन्हे 16.25 करोड़ की कीमत पर ख़रीदा गया है।
इसी के साथ वेस्ट इंडीज के बेहतरीन बल्लेबाज़ निकोलस पूरन इतिहास के सबसे महंगे विकेटकीपर बन गए है। निकोलस को लखनऊ सुपर जायंट्स के दवारा 16 करोड़ में ख़रीदा गया है। इनसे पहले सबसे महंगे विकेटकीपर ईशान किशन थे।
भारत टीम के मयंक अग्रवाल को भी इस साल काफी महंगे कीमत पर ख़रीदा गया है। मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद के दवारा 8.25 करोड़ की कीमत पर ख़रीदा गया है।
read more about other sources: https://www.jansatta.com/khel/ipl-auction-2023-indian-premier-league-mini-auction-players-list-latest-news-live-updates-in-hindi/2570014/