joginder sharma ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास ,रह चुके हैं T20 2007 विश्व कप के हिस्सा

joginder sharma ने सन्यास लेने का किया ऐलान

दरअसल आपको बता दूं कि भारतीय टीम के 2007 में विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले joginder sharma इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

आपको बता दूं कि वर्ल्ड कप में फाइनल के हीरो रहे joginder sharma ने 3 फरवरी 2023 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दिया है उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है।

दरअसल आपको बता दूं कि joginder sharma ने साल 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन उन्होंने 2007 से लेकर 2020 तक में उन्होंने रियल हीरो बनकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आपको बता दूं कि joginder sharma अभी हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात है उन्हें कुछ समय पहले हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेले थे।

दरअसल आपको बता दूं कि joginder sharma ने ट्वीट कर बीसीसीआई को एक खास संदेश लिखा उन्होंने लिखा कि वह बीसीसीआई हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन चेन्नई सुपर किंग और हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहता है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

आपको बता दूं कि joginder sharma अपने परिवार और दोस्तों को भी धन्यवाद करना चाहता है जिन्होंने उनके कैरियर के साथ उतार और चढ़ाव में साथ दिया। जोगिंदर शर्मा का क्रिकेट करियर कुल 4 T20  और 4 वनडे मैच खेले हैं उन्हें सिर्फ वनडे में एक सफलता हासिल हुई और T20 में 4 सफलता हासिल हुई है।

आपको बता दूं कि joginder sharma ने साल 2007 के t20 विश्व कप के फाइनल मैच में काफी सुर्खियां बटोरी थी क्योंकि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी और मैदान पर विस्फोटक बल्लेबाज misbah-ul-haq मौजूद थे लेकिन उन्हें 13 रन बनाने से रोका और भारत को टी-20 विश्वकप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

read more about other sources :जोगिंदर शर्मा ने सन्यास लेने का किया ऐलान

Leave a Comment