पांचवे नंबर पर kl rahul का गजब रिकॉर्ड
दरअसल आपको बता दूं कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में kl rahul की शानदार पारी ने भारत को जीत दिला दी केएल राहुल ने अपनी इस पारी में 103 गेंद का सामना करते हुए 64 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए।
दरअसल आपको बता दूं कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज kl rahul ने श्रीलंका के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेली है और वह एक बार फिर साबित कर दिए हैं कि भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
kl rahul ने जिस तरह श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में बैटिंग किया वह काबिले तारीफ थे उन्होंने इस मुकाबले में अपने टीम के हित के बारे में सोचा और बेहतरीन आदि का मुशायरा प्रदर्शन किया।
kl rahul ने खेली मैच विनिंग पारी
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज kl rahul के बात करें तो उनका बल्लेबाजी कर्म अगर पांचवें नंबर पर आते हैं बल्लेबाजी करने के लिए तो उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो केएल राहुल पांचवें नंबर पर 15 पारी में उन्होंने 651 रन बनाए हैं।
दरअसल आपको बता दो कि दूसरे वनडे मुकाबले में kl rahul ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को यह मैच जीत दिला दी।
read more about other sources : https://www.patrika.com/cricket-news/india-vs-srilanka-kl-rahul-have-good-record-batting-at-number-5-for-indian-cricket-team-7977413/