IND Vs SRI 3rd ODI match
आपको बता दूं कि भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबले के हीरो रहे kuldeep yadav को तीसरे वनडे मुकाबले में खेलने को लेकर विवाद चल गया है दर्शकों का कहना है कि तीसरे वनडे मुकाबले में क्या बे क्या कुलदीप यादव को मैच खेलने का मौका देंगे।
आपको बता दूं कि दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय स्पिनर यूज़वेंद्र चहल की जगह kuldeep yadav को मौका दिया गया था क्योंकि यूज़वेंद्र चहल दूसरे मुकाबले के लिए चोटिल हो गए थे।
जैसे ही दूसरे मुकाबले में kuldeep yadavको जगह मिला उन्होंने उसका बेखुदी से पूरा फायदा उठाया भारतीय टीम में तीसरे वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव को नहीं शामिल किए जाने के कारण बहुत टूल्स रहने का कारण बन सकता है।
know more latest update : https://cricketerbio.com/
क्या तीसरे वनडे मुकाबले में kuldeep yadav की जगह खेलेंगे दूसरे खिलाड़ी
दरअसल भारतीय टीम तीसरे वनडे मुकाबले में नए खिलाड़ी को मौका देने का कोशिश करेगा क्योंकि भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले जीतकर श्रृंखला में अजय बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम चाहेगी भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को भी तीसरे वनडे में मौका दिया जाए वहीं गेंदबाजी के बाद की जाए तो तो तो तीसरे वनडे मुकाबले में गेंदबाजी में भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है|
ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में kuldeep yadav नहीं भी खेल सकते हैं जिसके कारण दर्शक को बहुत दुख हुआ है दर्शक का कहना है कि खूब मेहनत करो फिर टीम में आओ फिर सिलेक्शन पाव फिर मैन ऑफ द मैच बनो और फिर टीम से बाहर हो जाओ।
read more about other sources: https://www.thelallantop.com/sports/post/kuldeep-yadav-wont-play-3rd-odi-vs-srilanka-coach-kapil-pandey-slams-team-india