मोहम्मद सिराज ने icc odi ranking में मारी बड़ी छलांग ,विराट कोहली को भी मिला बड़ा फ़ायदा।

icc odi ranking 2023

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ ने अहम् भूमिका निभाई है इनकी बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्विफ कर दिया है और बुरी तरह से मैच हार चुकी है।

सीरीज जितने के बाद भारतीय टीम को एक बेहतरीन तोहफा मिला है। जिसमे मोहम्मद सिराज और विराट कोहली ने काफी अच्छी छलांग मारी है। भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज फ़िलहाल काफी अच्छे फोम में नज़र आ रहे है उन्होंने कई  खिलाड़ियों को पवेलियम भेज दिया है जिसका उन्हें इनाम मिला है।

मंगलवाल को icc odi ranking निकली गयी है जिसमे कई बदलाव देखने को मिला है जिसमे विराट कोहली और मोहम्मद सिराज ने काफी बड़ी छलांग लगायी है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

मोहम्मद सिराज और विराट ने icc odi ranking में मारी बड़ी छलांग

देर रात मंगलवार को icc odi ranking निकली गयी थी जिसमे कई बदलाव देखने को मिला है जिसमे भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और विराट कोहली ने बड़ी छलांग मारी है

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने icc odi ranking में सीधा 15th पायदान का छलांग लगाया है सिराज श्रीलंका के मैच से पहले 18th नंबर पर थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच में सिराज ने कुल 9 विकेट लिए है जिसके बाद उनका नाम दुनिया के सबसे ज़यादा विकेट लेने वाले खिलाडी मोहम्मद सिराज तीसरे पायदान पर आ गए है।

वही विराट कोहली की बात करे तो विराट ने icc odi ranking में टॉप 4 बल्लेबाज़ में अपनी जगह बना लिया है। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच में से दो मैच में शतक लगाया है इससे पहले इनका पायदान 8th पर था लेकिन श्रीलंका के बाद उनका स्थान 4th पर आ गया है।

read more about other sources: https://www.livehindustan.com/cricket/story-mohammed-siraj-moves-to-number-3-in-the-icc-odi-bowlers-ranking-virat-kohli-at-4-7647555.html

Leave a Comment