PAK Vs NZ: दूसरे वनडे मुकाबले में new zealand team का जलवा, दोनों टीम सीरीज में 1-1 से की बराबरी।

PAK Vs NZ 2Nd ODI

दरअसल आपको बता दूं कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज होनी है जिसमें दूसरा वनडे मुकाबला कल यानी कि 11 जनवरी को कराची में खेला गया था।

आपको बता दूं कि पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तानी टीम शानदार प्रदर्शन दिखाया है लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले में new zealand team ने अपनी शानदार प्रदर्शन पेश किया है।

आपको बता दूं कि दूसरे वनडे मुकाबले में new zealand team के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है और ओपनर बल्लेबाज डेवोन कन्वे ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

सीरीज में दोनों टीम की  1-1 से बराबरी

आपको बता दूं कि new zealand team ने एक शानदार पारी खेली है उन्होंने 10 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 261 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा किया।

new zealand team के जवाब में पाकिस्तानी टीम इस विशाल स्कोर को नहीं पकड़ पाए उन्होंने महज 43 ओवर में ही 182 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई, कप्तान बाबर आजम ने अपना बेहतरीन योगदान दिया लेकिन टीम को बचा नहीं पाया।

आपको बता दूं किnew zealand team के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था लेकिन शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है जिसके दम पर इन्होंने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

आपको बता दूं कि केन विलियमसन ने 100 गेंदों में 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली है तो वही कन्वे ने 92 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली है।

read more about other sources : https://www.timesnowhindi.com/sports/cricket/pak-vs-nz-2nd-odi-match-highlights-pakistan-beat-new-zealand-by-79-runs-to-level-series-article-96919669

 

Leave a Comment