जय शाह से मिलने का ढूंढ रह है बहाना पीसीबी के अध्यक्ष nazam sethi पाकिस्तान की अकड़ हुए खत्म ,जानिए क्या है पूरा मसला।

एशिया कप 2023

खबर सामने आ रही है की इस साल एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान में होने वाली है जिसकी वजह से पीसीबी और बीसीसीआई के बीच काफी समय से बहस चल रही है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है।

पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा पहले बीसीसीआई को धमकी दे रहे थे की पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो और अब पीसीबी के नए अध्यक्ष nazam sethi धमकी दे रहे है।

लेकिन अब nazam sethi ने नरमी का रुख अपना लिया है और वो अब जय शाह से मिल कर इस मशले को हल करना चाहते है हालाँकि अभी तक इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुए है लेकिन यह खबर सामने आयी है की नज़म सेठी जय शाह से मिलने का मौका ढूंढ रहे है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

nazam sethi कर रहे है जय शाह से मिलने की त्यारी

एशिया कप 2023 के मसले को nazam sethi और नहीं बढ़ना चाहते है वो चाहते है यह विवाद अब खत्म होना चाहिए अब वो जय शाह से मिलने का मौका ढूंढ रहे है और यह खबर पीसीबी के अधिकारी के दवारा ही सामने आयी है।

खबर सामने आ रही है की अगर जय शाह इंटरनेशनल लीग t20 का पहला मैच देखने जाते है तो nazam sethi उनसे मिलने जायेंगे और एशिया कप के विवाद को लेकर उनसे बात करेंगे।

nazam sethi इस अवसर का प्रयोग करेंगे और एसीसी सदस्यों के साथ रिश्तो को अच्छा बनने की कोशिश करेंगे और एशिया कप इस साल सितंबर में पाकिस्तान में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाए या नहीं।

read more about latest update : https://www.amarujala.com/cricket/cricket-news/pcb-chief-najam-sethi-wants-to-discuss-asia-cup-hosting-issue-if-jay-shah-if-he-attend-ilt20-opener?pageId=1

Leave a Comment