ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में pujara बनाएंगे एक अनोखा रिकॉर्ड, धोनी को पीछे छोड़ कर हासिल करेंगे यह उपलब्धि |

IND Vs AUS 2nd TEST match

दरअसल आपको बता दूं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी 132 रन से हराकर बढ़त बना ली है।

इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा आपको बता दूं कि भारतीय टीम चाहेगी कि दूसरे टेस्ट में भी पहले टेस्ट की तरह अच्छा प्रदर्शन किया जाए।

भारत के बल्लेबाज pujara के लिए  टेस्ट अहम होगा क्योंकि वह अपना100 वा टेस्ट मैच खेल रहे होंगे वे चाहेंगे कि उनका यह टेस्ट मैच बहुत ही यादगार साबित हो और वह एक अच्छी पारी खेलें।

आपको बता दूं कि  pujara एक स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे ।इस मैच में वह मैदान पर उतरते ही भारत के लिए 13वें खिलाड़ी बनेंगे, जिन्होंने टेस्ट में 100 मैच खेले है। इसके साथ ही वह इस मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।

वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस मामले में वह पीछे छोड़ देंगे, बता दें कि धोनी ने टेस्ट में कुल 90 मैच खेले है, ऐसे में  pujara धोनी से इस मामले में आगे निकल जाएंगे।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

 Pujara खेलेंगे करियर का 100वां टेस्ट

1. सचिन तेंदुलकर- 200 टेस्ट

2. राहुल द्रविड़-163 टेस्ट

3. वीवीएस लक्ष्मण-134 टेस्ट

4. अनिल कुंबले- 132 टेस्ट

5. कपिल देव-131 टेस्ट

6. सुनील गावस्कर-125 टेस्ट

7. दिलीप वेंगसकर-116 टेस्ट

8. सौरव गांगुली-113 टेस्ट

9. विराट कोहली- 105 टेस्ट

read more about other sources : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पुजारा बनाएंगे एक अनोखा रिकॉर्

Leave a Comment