रणजी ट्रॉफी 2022-23
दरअसल आपको बता दूं कि रणजी ट्रॉफी का अभी सीजन चल रहा है ऐसे में कई ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज है जिनको भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है लेकिन रणजी ट्रॉफी में लगातार अपना कहर बरसा रहे हैं।
आपको बता दूं कि कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है जी हां रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन दिखा रहा है जी हां असम के खिलाफ को prithvi shaw रणजी ट्रॉफी में अपने घरेलू क्रिकेट का पहला तिहरा शतक ठोक दिया है।
आपको बता दूं कि मुंबई की तरफ से खेलने वाले prithvi shaw असम के खिलाफ खेल के दूसरे दिन पहले सेशन में 326 गेंदों का सामना करते हुए एक शानदार तिरपल सेंचुरी ठोका है।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
रणजी ट्रॉफी में prithvi shaw का तिरपल धमाका
prithvi shaw द्वारा ठोका गया यह ट्रिपल सेंचुरी या घरेलू क्रिकेट में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी रहा है इससे पहले पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 202 रन का बनाया था।
सबसे बड़ी बात यह है कि इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी prithvi shaw को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है आज से कुछ दिन पहले पृथ्वी शॉ भगवान से प्रार्थना भी किया था लेकिन उसके बावजूद भी यह टीम में चयन नहीं हो रहा है।
read more about other sources : https://ndtv.in/cricket/prithvi-shaw-only-player-to-score-a-triple-hundred-in-ranji-trophy-double-hundred-in-vijay-hazare-trophy-100s-in-smat-hindi-3681858