rishabh panth : सफल सर्जरी के बाद पंथ को याद आये देवदत , ट्वीटर पर ट्वीट करके जताया आभार हुए भावुक।

ऋषभ पंथ एक्सीडेंट

इस खबर से कोई भी अनजान नहीं होगा की भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज़ rishabh panth का 30 दिसंबर को उनका कार एक्सीडेंट हुए था जिसमे यह बुरे तरह से घायल हो चुके थे। हादसे के बाद ऋषभ का इलाज देहरादून के अस्पताल में चल रहा था लेकिन बीसीसीआई ने एयरलिफ्ट करवा कर पंथ को मुंबई के बड़े अस्पताल में तबादला करवा दिया जिसके बाद उनका  इलाज किया था।

सर्जरी के बाद फ़िलहाल rishabh panth अभी ठीक है लेकिन वो कुछ महीने के लिए क्रिकेट नहीं खेल सकते है उन्हें पूरी तरह से रेस्ट करने को बोलै गया है। ऋषभ पंथ ने सफल सर्जरी होने के दाब उन्हें बचने वाले लोगो का आभार दिखाया है और उनके लिए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है।

rishabh panth ने ट्वीटर के माध्यम से उन व्यक्ति की धन्यवाद किया है जिन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचने में मदद करी थी और उन्हें आग से बचाया था। ट्वीटर पर पंथ काफी भावुक हो गए थे।

read more : https://cricketerbio.com/

rishabh panth ने किया सबका धन्यवाद

rishabh panth ने ट्विटर पर सबके लिए एक धन्यवाद ट्वीट किया है और सबका आभार प्रकट किया है।पंथ ने अपने सोशल मीडिया पर उनके तस्वीर शेयर करी ही और कैप्शन लिखा है की हो सकता है की मै सबका व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद नहीं कर पाउँगा

लेकिन में इन दोनों हीरोज रजत कुमार और निशु कुमार का बहोत शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने मेरी दुर्घटने के दौरान मदद करी और यह सुनिश्चित किया की मै सही सलामत अस्पताल पहुंच जाऊ।

इसी पहले भी rishabh panth ने दो ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने बीसीसीआई , जय शाह और सरकारी अथॉरिटी के धन्यवाद किया था और दूसरे ट्वीटर पर उन्होंने अपने फैंस , टीम मेंबर्स , डॉक्टर्ड और फिजियो का धन्यवाद किया था जिसके लिए वो बहोत आभारी है।

read more about other sources: https://indiavoice.com/rishabh-pant-revealed-rajat-and-nishu-kumar-helped-him-after-car-accident-in-reaching-hospital-thanked-them/

 

Leave a Comment