आईपीएल न खेलने पर भी rishabh panth को मिलेगी पूरी सैलरी जानिए क्या कहा bcci ने।

rishabh panth को आईपीएल में मिलेगी पूरी सैलरी

इस खबर से कोई भी दूर नहीं होगा की 30 दिसंबर को rishabh panth का बुरे तरह से एक्सीडेंट हो गया था उनकी हालत अभी थोड़ी बेहतर हुई है उन्हें पहले देहरादूर ने हस्पताल में भर्ती कराया गया था वह पर इलाज चल रहा था लेकिन bcci ने ऋषभ पंथ को एयरलिफ्ट करा कर मुंबई के हस्पताल में भर्ती करवा दिया है जहा पर उनका इलाज चल रहा है।

हालाँकि rishabh panth अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए है और उन्हें ठीक होने में अभी काफी समय लग सकता है जिसकी वजह से वो वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे और आईपीएल में भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

rishabh panth  आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है लेकिन चोटिल होने की वजह से वो मैच नहीं खेल सकती है जिसकी वजह से सवाल उठता है की क्या उन्हें आईपीएल की सैलरी मिलेगा की नहीं इसके ऊपर bcci ने एक अहम् फैसला लिया है।

read more for latest update : https://cricketerbio.com/

 rishabh panth की सैलरी को ले कर bcci का फैसला

rishabh panth चोटिल होने की वजह से आईपीएल2023 नहीं  खेल सकती है जिसकी वजह से सबसे मन में बात उठने लगी है की ऋषभ पंथ को आईपीएल की सैलरी मिलेगी या नहीं इसका जवाब bcci  ने खुद दिया है

bcci के नियम के अनुसार जो भी खिलाडी चोटिल है और आईपीएल नहीं खेल सकता है तो उनको उनकी पूरी सैलरी दे जाती है। खिलाड़िओ का बीमा कराया हुआ होता है इसलिए उन्हें उनकी पूरी सैलरी दी जाती है ऐसे में rishabh panth को भी आईपीएल से उन्हें 12 करोड़ रूपए और साथ ही साथ bcci केंद्रीय अनुबंध के तहत 5 करोड़ रूपए और दे रहे है।

ऐसे कई सरे खिलाडी है जो आईपीएल के तहत चोटिल हो रखे थे और उनको उनकी पूरी सैलरी दे गयी थी इसलिए rishabh panth को भी पूरी सैलरी दी जाएगी।

read more about other sources:  https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/rishabh-pant-will-get-full-slaray-ipl-2023-bcci-central-contract-team-india-cricketer-road-accident-delhi-captials-tspo-1612266-2023-01-10

Leave a Comment