तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा कप्तानी team india इतिहास रचने उतरेगा।ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की करेगा बराबरी

team india के लिए इतिहास बनाने का मौका

दरअसल आपको बता दूं कि भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला जो भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से मात दे दी है इसके साथ ही team india ने तीसरा वनडे मुकाबला में एक इतिहास रचने के मुकाम पर है।

दरअसल आपको बता दूं कि team india श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला जीतकर श्रीलंका के खिलाफ कुल पंचानवे मुकाबला अपने नाम कर लिया है इसके साथ ही किसी भी देश के खिलाफ सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा।

दरअसल आपको बता दूं कि अगर team india तीसरा वनडे मुकाबला श्रीलंका खिलाफ जीत जाती है तो वह दुनिया में पहले ऐसा टीम होगा जो किसी भी एक देश के खिलाफ सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

तीसरा वनडे में भारतीय टीम बनायेंगे नया कीर्तिमान 

इससे पहले यह रिकॉर्ड  रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है जिन्होंने न्यूजीलैंड को पंचानवे वनडे मैच में हराकर नंबर वन पर काबिज है।

दरअसल आपको बता दूं कि team india  के पास तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने का भी अच्छा मौका है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है।

अगर team india श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीत जाती है तो श्रीलंका के खिलाफ या उनका 96 जीत होगा जो की एक टीम के खिलाफ शाब्दिक जीता गया हुआ मैच होगा।

read more about other sources: https://www.livehindustan.com/cricket/story-rohit-sharma-and-co-close-to-creating-history-india-equals-australia-world-record-most-odi-wins-against-a-single-opponent-ind-vs-sl-2nd-odi-7624847.html

 

 

Leave a Comment