shadab khan हुए बुरी तरह से ट्रोल
पाकिस्तान टीम के बेहतरीन स्पिनर shadab khan कुछ समय से चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान टीम से बाहर नज़र आ रहे है। शादाब खान पिछले कई वर्षों में पाकिस्तान के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
विशेष रूप से सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। अपनी गेंदबाज़ी से सबको अपनी ओर आकर्षित करा है।
shadab khan पाकिस्तान के साथ t20 world कप खेलने के बाद चोटिल हुए है।शादाब ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे।होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए वह एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ चोटिल हो गए थे।
shadab khan को ट्वीटर के माध्यम से दर्शको दवारा ट्रोल किया जा रहा है क्युकी उन्होंने नूज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही ट्वीटर पर मध्य पंजाब के लेग स्पिनर उस्मा मीर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू की घोषणा पर शादाब ने उनको मुबारकबाद दिया था जिसकी वजह से उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
shadab khanने किया ट्रोलर्स का मुँह बंद
shadab khan को ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग खेलने के लिए ट्रोल किया जा रहा था लोगो का कहना था पैसे के खातिर बिग बैश लीग में खेला था और चोटिल हो कर वापस आ गए है जिसका जवाब शादाब ने बहोत अच्छी तरह से जवाब दिया है।
shadab khan ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा की ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में मेरा प्रदर्शन अच्छा था क्योंकि मैंने ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल खेला है। अलग-अलग परिस्थितियों में खेलना आपको बेहतर बनाता है।
जब भी मेरा चयन होगा मैं हमेशा राष्ट्रीय टीम के लिए खेलूंगा। भगवान आपका भला करे। पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे में नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने पांच विकेट लिए।
read more about latest update : https://www.amarujala.com/cricket/cricket-news/shadab-khan-gave-befitting-reply-to-trolls-after-criticised-for-getting-injury-while-playing-bbl?pageId=1