shubhman gill : गिल के पिता की शर्त और फटकार की वजह से बना शुभमन गिल का डबल सेंचुरी करियर पिता ने बनाया चैंपियन।

shubhman gill के पिता की फटकार की वजह से बना करियर

भारतीय टीम के सबसे युवा खिलाडी shubhman gill ने कल अलग ही कुछ कारनामा दिखाया है जिसकी वजह से हर किसी की जुबान पर shubhman gill का ही नाम है। लेकिन इनका करियर बनाने में इनके पिता का बहोत बड़ा हाथ है जिनकी वजह से आज पूरी दुनिया गिल को जानती है।

shubhman gill के पिता लखविंदर सिंह किसान थे। उन्होंने अपने बेटे का करियर बनाने के लिए खेत में ही एक पिच बना दिया थी जिस पिच पर गिल रोज़ प्रैक्टिस किया करते थे। इतना ही नहीं इनके पिता उनके गांव के लड़को से शर्त लगाते थे जो भी बच्चा गिल को आउट करता वो उन्हें 100 रूपए दिया करते थे।

shubhman gill की वजह से उनके परिवार वालो ने पंजाब छोड़ दिया था और वो मोहाली में रहने आ गए थे वहाँ पर उन्होंने गिल को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की एकेडमी में जॉइन करवा दिया था। इसके बाद गिल ने 2014 में इंटर ड्रिस्टिक्ट टूर्नामेंट में 314 रन बना कर सबका धयान अपनी ओर कर लिया था।

इसके बाद shubhman gill को 2018 में अंडर 19 में भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया । मैच में उन्होंने 364 रन की बौछार कर दिया था जिसकी वजह से टीम चैंपियन की ट्रॉफी जीत पायी थी।

read more latest update :https://cricketerbio.com/

shubhman gill का इंटरनेशनल करियर

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ shubhman gill ने 23 साल की उम्र में ही कीर्तिमान कारनामा कर दिया है। शुभमण वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडी बन गए है।गिल ने नूज़ीलैण्ड के खिलाफ इतिहास रच दिया है ओर अपने नाम बड़े रिकॉर्ड बना लिए है और कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

नूज़ीलेंड के खिलाफ shubhman gill ने 149 गेंदों पर 208 रन की शानदार पारी खेली थी जिसमे 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इतना ही नहीं गिल वनडे करियर में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवे भारतीय खिलाडी बन गए है। इनसे पहले बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर , वीरेंद्र सेहवाग , तीन बार रोहित शर्मा और युवा खिलाफ ईशान किशन थे जिन्होंने वनडे सीरीज में दोहरा शतक लगाया है।

आपको यह बता दे की shubhman gill का इंटरनेशनल डेब्यू नूज़ीलैण्ड के खिलाफ ही हुआ था। 31 जनवरी 2019 में शुभमण गिल ने अपना पहला वनडे खेला था और इन्हे टीम में जगह मिली थी। गिल ने पहली बार 2020 में टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था।

अगर shubhman gill के मैच की बात करे तो इन्होने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 13 टेस्ट मैच ,19 वनडे और 3 t20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है। इतना ही नहीं गिल में टेस्ट में एक शतक और वनडे सीरीज में तीन शतक लगा चुके है |

read more about other sources: shubhman gillhttps://www.jagran.com/cricket/bouncer-shubman-gill-hits-double-century-against-new-zealand-know-his-personal-life-23300695.html

Leave a Comment