न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में shubhman virat के पास नए रिकॉर्ड बनाने का मौका

IND Vs NZ 1nd ODI match

दरअसल आपको बता दूं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में shubhman virat के पास नए रिकॉर्ड बनाने का मौका है बता दूं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले वनडे मैच जो हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मैच में इस मैच में विराट कोहली के पास एक शानदार उपलब्धि हासिल करने का मौका है जो उन्हें 25000 रन को पूरे करने का मौका है वहीं पर आपको बता दूं कि शुभमण गिल के पास भी सबसे तेज 1000 रन बनाने का मौका है।

अगर शुभमण गिल इस मैच में 106 रन बना लेते हैं तो वह 18 मैच में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में shubhman virat के पास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

इनसे पहले उपलब्धि शिखर धवन और विराट कोहली के पास है जिन्होंने अपने 24 मैच में 1000 रन पूरे किए थे।दरअसल आपको बता दूं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 34 साल में अपने घरेलू जमीन पर एक भी सीरीज नहीं गंवाई हैं।

भारतीय टीम चाहेगी कि जिस तरह से भारतीय टीम की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ अच्छी रही उसी तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज अच्छी रहेगी और भारतीय टीम वनडे जीत का रिकॉर्ड को बरकरार रखेंगे।

read more about other sources: https://hindi.news18.com/news/sports/cricket-virat-kohli-shubman-gill-eye-on-massive-milestone-against-india-vs-new-zealand-3-match-odi-series-5239319.html

 

 

Leave a Comment