भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी smriti mandhana ने बाबर आजम को छोडा पीछे ,महिला प्रीमियर लीग में पाकिस्तान कप्तान से कहीं ज्यादा रुपया में बिकी

महिला प्रीमियर लीग नीलामी

दरअसल आपको बता दूं कि महिला प्रीमियर लीग नीलामी में भारतीय उप कप्तान smriti mandhana को आरसीबी ने 3.4 करोड रुपए में खरीदा है यह राशि पाकर स्मृति मंधाना पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को मिलने वाली राशि से दुगुनी राशि हासिल कर ली है

आपको बता दूं कि जहां पाकिस्तान सुपर लीग में पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम को मिलने वाली राशि से smriti mandhana को दोगुनी राशि दी गई है पी एस एल में पाकिस्तानी खिलाड़ी को जितना रुपया दिया जाता है उससे कहीं अधिक भारतीय महिला खिलाड़ी को दिया गया।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

smriti mandhana बनी सबसे महंगा खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग की

आपको बता दूं कि भारतीय महिला टीम के सलामी बल्लेबाजsmriti mandhana महिला आईपीएल में ऑक्शन में सबसे पहले किया गया था| समिति का बेस प्राइस ₹5000000 था जबकि उन्हें खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और आरसीबी की कड़ी टक्कर देखने को मिला इसके बाद अंत में आरसीबी ने उन्हें 3.40 crs रुपया में खरीद लिया।

आपको बता दूं कि smriti mandhana अभी तक भारतीय टीम में उनका कैरियर बहुत ही अच्छा रहा है भारतीय महिला टीम की ओर से उन्होंने लगभग 112 T20 क्रिकेट मैच खेले हैंऔर उन्होंने 2651 रन बनाए है।

जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 122 का रहा है। इस दौरान उनका उच्च स्कोर 86 रहा। इसके साथ ही मंधाना आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर 3 पर विराजमान है उनकी रेटिंग कुल 722 है।

read more about other sources : भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने बाबर आजम को छोडा पीछे

Leave a Comment