WTC point table:
दरअसल आपको बता दूं कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच हो गया है जिसके साथ team australia ने सीरीज में 2-0 से कब्जा कर लिया है और सीरीज अपने नाम कर लिया है।
भारत में आपको बता दूं कि डब्ल्यूबीसी पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर team australia है और टी20 फाइनल में वही साउथ अफ्रीका को यह मुकाबला हार का सामना देखना पड़ा जिसकी वजह से उनको डब्ल्यूपीसी पॉइंट टेबल में पहुंचना मुश्किल पड़ रहा है।
बता दो कि आपको बता दूं कि पहले दो टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बहुत शानदार जीत दर्ज की जिसकी वजह से team australia सीरीज में पहले से ही बढ़त बनाई हुई थी।
read more latest update: https://cricketerbio.com/
WTC पॉइंट इसमें आगे team australia
आपको बता दूं कि तीसरा टेस्ट मैच सिडनी के ग्राउंड पर खेला गया जो बारिश बाधित मैच था जिसमें team australia ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा किया।
team australia ने कुल पहली पारी में 475 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दिया उसके बाद साउथ अफ्रीका टीम खेलने के लिए उतरी और 255 रन पर ही सिमट गए और फलन भी नहीं बचा पाई। इसके बाद खोलने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने 106 विकेट के नुकसान पर बनाए और मैच रॉकी और करो।
इसके साथ ही डब्ल्यूबीसी पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर काबिज team australia ने अपना स्थान बरकरार रखा और सीरीज अपने नाम कर लिया t20 से साउथ अफ्रीका टीम को हराकर।
read more other sources : https://www.jagran.com/cricket/match-report-aus-vs-sa-3rd-test-draw-in-sydney-australia-win-series-20-23287714.html