तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को हराकर team india ओडीआई में बनी नंबर वन टीम।

IND Vs NZ 3nd ODI match

दरअसल आपको बता दूं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन ओडीआई मैच सीरीज का आखिरी मैच जो कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया।

आपको बता दूं कि तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन इस निर्णय को रोहित शर्मा और शुभम गिल ने गलत साबित कर दिया।

आपको बता दूं team india के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया उन्होंने 101 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल हैं उन्होंने मात्र 85 गेंद का सामना किया।

वही team india के युवा बल्लेबाज़ shubhman gill ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली उन्होंने मात्र 78 गेंद में 78 गेंद में 112 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

read more latest update: https://cricketerbio.com/

इंदौर में team india का सिलसिला जीत का जारी

आपको बता दूं कि team india ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 385 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

आपको बता दूं कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने मात्र 295 रन ही बना पाई और वह 90 रन से मैच पराजित हो गए।

इस तरह इस तरह team india ने न्यूजीलैंड को पूरे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया और भारतीय टीम ओडीआई में पहले स्थान पर पहुंच गए।

दरअसल आपको बता दूं कि इससे पहले न्यूजीलैंड टीम नंबर वन पर थी लेकिन भारत के सीरीज में 3-0 से हार के बाद हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

read more about other sources: https://www.jagran.com/cricket/bouncer-icc-men-odi-ranking-2023-team-india-become-number-one-after-defeating-new-zealand-in-odi-series2023-23308127.html

 

 

 

 

Leave a Comment