नागपुर टेस्ट के दौरान virat kohli ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड, कुमार संगकारा की बराबरी जानिए क्या है खास

भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दूसरा दिन

दरअसल आपको बता दूं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं इसी बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में चालू है ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  पहली पारी मात्र 177 रन पर ही सिमट गई।

आपको बता दूं कि Virat kohli अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 19वीं बार डेब्यू करने वाले गेंदबाज के शिकार बने हैं उन्होंने कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लिए हैं कोहली 490 मैच में कुल 19 बार डेब्यू करने वाले गेंदबाज के शिकार बने हैं।

वहीं पर कुमार संगकारा ने कुल 594 मैच में 19 बार डेब्यू करने वाले गेंदबाज से आउट हुए हैं लेकिन इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का है जो पहले स्थान पर काबिज है।

सचिन तेंदुलकर  कुल 664 मैच में लगभग 35 बार डेब्यू करने वाले गेंदबाज के शिकार बने हैं उसके बाद उसके बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम आता है उन्होंने 652 मैच में 23 बार शिकार हुए हैं   वहीं भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 443 मैच में 23 बार डेब्यू खिलाड़ी से आउट हुए हैं।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

लगातार  टेस्ट में फेल हो रहे हैं Virat kohli 

आपको बता दूं कि Virat kohli लगातार 37 पारी में शतक नहीं लगा सके कोहली का पिछला शतक लगभग नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था उसके बाद विराट कोहली ने 6 अर्धशतक लगाए हैं

लेकिन Virat kohli शतक के लिए अभी भी दूर है यहां तक कि विराट कोहली अपने टेस्ट करियर के 10 पारी में कोई अर्धशतक नहीं लगा पाया है उनका पिछला अर्धशतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही आया था जब कोहली ने 79 रन की पारी खेली थी।

read more about other sources : नागपुर टेस्ट के दौरान विराट कोहली ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड, कुमार संगकारा की बराबरी

Leave a Comment