virat rohit हो सकते है फॉर्मेट से बाहर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्त्तमान कप्तान रोहित शर्मा (virat rohit ) जैसे दिग्गज खिलाड़ी हो सकते है t20 फॉर्मेट से बाहर। फॉर्मेट के लिए इनके लिए दरवाज़ा बंद होते हुए नज़र आ रहे है। इसका अंदाज़ा पिछले साल वर्ल्ड कप में सेमि फाइनल्स से मिली हार के बाद यह बात उठने लगी थी।
यह पक्का होती हुए नज़र आ रहे है क्युकी श्रीलंका के खिलाफ चल रहे है तीनो मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली(virat rohit) दोनों को ही टीम में शामिल नहीं किया है जिसकी वजह से उनके फैंस काफी नाज़ार नाज़ार आ रहे है।
इस साल श्रीलंका के खिलाफt20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को न चुन कर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है। पिछले साल मिली हार के बाद bcci ने भारतीय टीम में काफी सारे नए नए बदलाव करने को सोच रहे है।
read more for latest update : https://cricketerbio.com/
राहुल द्रविड़ ने दिया संकेत विराट रोहित(virat rohit) के बाहर होने पर
भारत और श्रीलंका के सीरीज शुरू हो चुकी है। इनमे तीन मैच होने है जिनमे से एक मैच भारतीय टीम ने जीता है और दूसरा मैच श्रीलंका की टीम ने जीता है। श्रीलंका की जीत के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने दिया विराट कोहली और रोहित शर्मा (virat rohit) के ऊपर एक बड़ा संकेत।
मैच ख़त्म होने के बाद राहुल द्रविड़ का कहना है की अब भारतीय टीम का पूरा धयान बस वनडे वर्ल्ड कप २०२३ और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जितने पर है और अब हम युवा खिलाड़ियों पर दज़ायदा धायण दे रहे है। उनको मौका देना चाहते है यह समय युवा खिलाड़िओ को आजमाने का अच्छा समय है।
हालाँकि राहुल द्रविड़ ने सीधा सीधा विराट और रोहित(virat rohit) का नाम नहीं लिया है लेकिन उनकि बातो से यह तो पता लग रहा है की भारतीय टीम के स्टार के लिए धीरे धीरे दरवाज़े बंद होते हुए नज़र आ रहे है।
read more about with other sources: https://hindi.crictracker.com/rahul-dravid-hints-at-end-of-the-road-for-virat-kohli-rohit-sharma-in-t20is/