surya kumar yadav को क्यों नहीं मिल रहा वनडे में मौका
दरअसल आपको बता दूं कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीन वनडे सीरीज मैच के के मुकाबले में surya kumar yadav को अभी तक दो वनडे मुकाबले मैच हो चुके हैं जिनमें से उन्हें एक में भी खेलने का मौका नहीं दिया गया है।
आपको बता दूं कि surya kumar yadav टी20 मैच में पहले स्थान पर चल रहे हैं क्योंकि उन्होंने पिछले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जमाया था जिसकी बदौलत हुए T20 रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
कब मिल सकता है surya kumar yadav को वनडे में मौका
आपको बता दूं कि वनडे मुकाबला शुरू होने से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वह शुभमन गिल के साथ ही ओपनिंग करेंगे और ईशान किशन को अभी मौका नहीं दिया जाएगा लेकिन surya kumar yadav के बारे में कुछ भी नहीं बोले थे |
इससे यह स्पष्ट होता है कि अभी surya kumar yadav को और कुछ दिन तक इंतजार करने का मौका मिल सकता है क्योंकि ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो सूर्ये कुमार यादव को टीम में बने रहने का मौका मिल सकता है।
दरअसल आपको बता दूं कि surya kumar yadav टी20 के एक बेहतरीन खिलाड़ी में से एक हैं उन्होंने भारत के लिए T20 में अच्छा प्रदर्शन किया है।
read more about other sources : https://www.livehindustan.com/cricket/story-why-suryakumar-yadav-is-not-able-to-make-place-in-odi-team-will-there-be-backup-players-in-the-world-cup-2023-as-well-7625106.html