women t20 world cup : team india ,pakistan मुकाबले में इन खिलाडी पर रहेगी सबकी नज़र अकेले ही पलट सकती है पूरा मैच।

ind vs pak women t-2o world cup

आपको बता दू महिला t20 वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच साउथ अफ्रीका में खेला जायेगा जिसके लिए दोनों ही टीम पूरी तरह से त्यार हो चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच कल यानि 12 फरवरी 2023 को खेला जायेगा। दोनों ही टीम यह यह मैच जीत कर अपने वर्ल्ड कप अभियान का विजय आगाज़ करना चाहेंगे।

team india अभी काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रही है। हालहीमें भारत टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का ख़िताब दिता है और अब सीनियर टीम भी चाहेगी यह सीरीज अपने नाम करना और इसी इरादे से मैदान में उतरने वाली है। हालाँकि भारतीय टीम पाकिस्तान के मुताबिक काफी मजबूत है।

लेकिन मैच के दौरान team india को पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ियों से बचकर रहने होगा। दोनों ही टीम के कुछ ऐसे खिलाडी है जो अकेले भी मैच को पलट कर रख सकते है और सबकी नज़र उन्ही खिलाड़ियों पर रहने वाली है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

स्मृति माधाना

आपको बता दू team india की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधना का पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खेलना मुश्किल है क्युकी अभी वो फ़िलहाल अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गयी थी जिसकी वजह से लवो पहला मैच नहीं खेल पायेगी लेकिन फिट होने के बाद वो जरूरत मैच खेलने वाली है।

सबकी नज़र इन्ही पर होने वाली है क्युकी इन्होने अकेली ही भारतीय टीम को कई बार मैच जीता चुकी है। बाये हाथ की बल्लेबाज़ स्मृति शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाज़ी करती है। इतना ही नहीं t20 क्रिकेट में उन्होंने अपने नाम कई सारे रिकार्ड्स दर्ज करे है जिसकी वजह से यह पाकिस्तान के लिए खतरा बन सकती है।

हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर team india की कप्तान है और वो t20 फॉर्मेट की सबसे बेहतरीन खिलाडी है। इन्होने अपने डैम पर ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत टीम के खिलाफ भारत को जीत दिलाई थी। हरमनप्रीत बड़े छक्के लगाने के लिए काफी मशहूर है और काफी तेज़ी है रन बनाने में सक्षम रखती है।

शेफाली वर्मा

आपको बता दू शेफाली वर्मा अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार कप्तान बनी थी और पहली कप्तानी में ही team india ने पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 का ख़िताब जीता था। जिसमे शेफाली वर्मा ने काफी अहम् योगदान दिया था। शेफाली ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे जिसकी वजह से भारत यह ख़िताब जीत पायी थी।

जिसकी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में सभी की नज़र शेफाली के ऊपर रहने वाली है और वो पाकिस्तान टीम के लिए खतरा साबित हो सकती है।

निदा डार

पाकिस्तान टीम की आल राउंडर निदा डार अभी काफी अच्छ फॉर्म में चल रही है। उन्होंने गेंद के साथ काफी अच्छी पकड़ बन रखी है। इतना ही नहीं निदा अपनी फिरकी से भारतीय टीम के सामने मुश्किल खड़ी कर सकती है। निदा अकेले मैच पलटने के माहिर है जिसकी वजह से team india को इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

read more about other sources : भारत पाकिस्तान मुकाबले में इन खिलाडी पर रहेगी सबकी नज़र अकेले ही पलट सकती है पूरा मैच

Leave a Comment