women premier league 4 मार्च से 26 मार्च के बीच होगा आयोजन जानिए क्या होगा पूरा फॉर्मेट।

women premier league 2023

दरअसल आपको बता दूं किwomen premier league के उद्घाटन संस्करण की तारीख की घोषणा कर दी गई है महिला आईपीएल का पहला संस्करण 4 मार्च से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा जिसका आयोजन भारत में मुंबई में होगा। इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि महिला प्रीमियर लीग 4 से 26 मार्च तक मुंबई में ही खेला जाएगा।

आपको बता दूं कि women premier league  के सभी मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम और डी वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेलने की उम्मीद है।

आपको बता दूं कि women premier league के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को की जाएगी इससे एक दिन पहले भारतीय महिला टीम टी20 विश्व कप में सामना 12 फरवरी को होगा।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

women premier league के लिए तैयारी पूरी तरह से हो चुकी 

आपको बता दूं कि women premier league में कुल 22 मैच खेले जाएंगे तालिका में शीर्ष रहने वाली टीम को फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी वहीं दूसरी और तीसरी टीम के बीच खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए नॉकआउट मैच होगा।

आपको बता दूं कि भारत में पहली बार women premier league का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है दर्शक भी मैच का आनंद उठाने के लिए उत्साहित है

आपको बता दूं कि women premier league के लिए 5 टीमों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है| नीलामी से बीसीसीआई को लगभग ₹460000000 करोड़ की बड़ी कमाई हुई है |

read more about other sources : महिला प्रीमियम लीग 4 मार्च से 26 मार्च के बीच होगा आयोजन 

 

 

 

Leave a Comment