IND Vs NZ 3Rd T20 match
दरअसल आपको बता दूं कि team india बुधवार को अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20 मैच में खेलेगी।भारत का शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज का अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि क्योंकि बीते मैच में वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं बुधवार को होने वाले मुकाबले में भारत को लंबे समय तक T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेलने हैं।
team india के युवा खिलाड़ी को पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी छाप छोड़ने का अंतिम मौका है। बांग्लादेश में दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन बल्लेबाजी में लय हासिल करने में नाकाम रहे हैं जबकि टर्न होती गेंद के खिलाफ शुभम गिल को भी परेशानी का सामना करना पड़ा हैं।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
team india के शीर्ष बल्लेबाजों को देना होगा ध्यान
आपको बता दूं कि वैसे मैं इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए पृथ्वी शॉ को चुना गया है लेकिन वह टीम से बाहर है प्लेइंग इलेवन में उनको आखिरी मैच में भी मौका मिलने की गुंजाइश नहीं है।
अगर team india के टॉप 3 बल्लेबाज सीरीज के आखिरी मैच में फ्लॉप रहते हैं तो फिर उनमें से किसी ना किसी बल्लेबाज का पत्ता कटेगा और पृथ्वी शॉ को निश्चित तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी
आपको बता दूं कि भारतीय टीम वैसे अब काफी समय के बाद टी-20 मैच खेलेगी लेकिन भारत के टॉप के तीन बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा।
read more about other sources : https://www.livehindustan.com/cricket/story-all-eyes-will-be-on-top-order-batters-in-series-decider-match-against-new-zealand-at-ahmedabad-7704544.html