Dan Christian ने संन्यास लेने का किया ऐलान
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक बुरे खबर सामने आ गयी है। ऑस्ट्रेलिया टीम के आल राउंडर dan christain ने क्रिकेट से संयास लेने का ऐलान कर दिया है जो उनके फैंस के लिए काफी दुखद भरी खबर है।
dan christain का नाम t20 सीरीज में सबसे बेहतरीन खिलाडी में से एक माने जाते है। इन्होने सिर्फ तीन फॉर्मेट ही नहीं बल्कि दुनिया के कई सारे लीग में बल्लेबाज़ी के साथ बेहतरीन गेंदबाज़ी भी किया करते है।
dan christain का क्रिकेट का सफर काफी शानदार रहा है इन्होने हर फॉर्मेट में अपना शानदार प्रदर्शन दिया है लेकिन अब उनके फैंस के लिए और ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बुरे खबर है क्युकी उन्होंने अपने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है जिनकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।
dan christain ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए इस बार का ऐलान कर दिया है की वो क्रिकेट से अब संन्यास लेने वाले है और वो भारत के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल रहे है।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
बीबीएल के बाद dan christain लेंगे संन्यास
dan christain अभी ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग का हिस्सा बने हुए है।वह bbl में सिडनी सिक्सर का हिस्सा बने हुआ है। इस टीम के साथ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिया है जिसके बाद उनकी टीम सेमि फाइनल्स में जाने में सफल हुए है।
लेकिन बीबीएल मैच dan christain के सफर का आखिरी मैच होने वाला है क्युकी उसके बाद वो क्रिकेट से संन्यास लेने वाले है। इसलिए वो चाहते है की संन्यास लेने से पहले वो अपनी टीम को बीबीएल का ख़िताब जीता सकते जिसके लिए वो बहोत मेहनत कर रहे है।
dan christain ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा है की कल मैंने अपने बीबीएल ट्रेनिंग के दौरान अपने सिडनी सिक्सर से बताया था की में बीबीएल के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने वाला हूँ।
read more about other sources: dan christainhttps://www.livehindustan.com/cricket/story-dan-christian-announces-retirement-australian-allrounder-will-play-his-last-match-at-the-end-of-bbl-7661994.html
Some news ? pic.twitter.com/5xxxkYNQGt
— Dan Christian (@danchristian54) January 20, 2023